Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन के टायलेट की गंदगी देख वृद्धा को आया चक्कर, परिजनों ने संभाला

रेल मंत्रालय व रेलवे बोर्ड से हुई शिकायत, हरकत में आया महकमा 

 | 
vande harat

भोपाल। देश की सबसे तेज स्पीड व अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस टे्रन वंदे भारत की सफाई को लेकर सवाल उठे हैं। मामला इतना बढ़ गया कि रेलवे के अधिकारियों को आनन फानन में इस पर एक्शन लेना पड़ा। पूरा मामला मप्र की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली को जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन का है। जिसको लेकर नाम बड़े-दर्शन छोटे... रेलवे के अधिकारियों की करतूत पर यह जुमला सटीक बैठ रहा है।

दरअसल आरकेएमपी-नई दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस की साफ-सफाई व्यवस्था दिन पर दिन खराब हो रही है। रेलवे अधिकारी व ठेकेदार द्वारा साफ- सफाई व्यवस्था का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। ट्रेन के टायलेट की गंदगी की वजह से एक 80 साल की बजग महिला को चक्कर आ गया, गनीमत रही की परिजनों के साथ होने से उन्होंने संभाल लिया।

गंदगी के बीच सफर करने को मजबूर यात्री
उल्लेखनीय है कि वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी वीआईपी ट्रेन में गंदगी के बीच सफर करने को मजबूर हैं। तो अन्य ट्रेनों की क्या स्थिति होगी। इसके अंदाजा लगाया जा सकता है। समर सीजन के शुरू होने के साथ ही रेलवे के पास ट्रेनों के शौचालयों और बोगियों की बेसिन के नलों से पानी नहीं निकलता। पानी नहीं होने और गंदगी होने के कारण यात्रियों को शौचालय के इस्तेमाल में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

ऐसे हरकत में आए रेलवे के अधिकारी
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 20171 रानीकमलापति-नई दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस के सी-6 कोच में 80 साल की बुजुर्ग महिला अपने परिजनों के साथ सफर कर रही थी। ट्रेन जब भोपाल से झांसी के बीच चल रही थी। इस दौरान बुजुर्ग महिला ट्रेन के टायलेट में गई। लेकिन गंदगी की वजह से उनको चक्कर आने लगे, समय रहते परिजनों ने इनको संभाल लिया। इसके बाद परिजनों द्वारा इसकी शिकायत रेल मंत्रालय व रेलवे बोर्ड में कर दी। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इसे डाल दिया। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों तक जब यह बात पहुंची तो ने उन्होंने भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों को इस मामले की गंभीरता बताई। इसके बाद ट्रेन के टायलेट की साफ-सफाई कराई गई।

बता दें कि वंदे भारत इन दिनों देश की सबसे चर्चित ट्रेनों में शामिल है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस इस ट्रेन को लगातार रेलवे के द्वारा प्रमोट किया जा रहा है। जल्द ही देश भर में वंदे भारत का स्पीपर वर्जन भी दौड़ने वाला है। जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं  लेकिन इस तरह की खबर से वंदे भारत के नाम पर बुरा प्रभाव पड़ता है। यही कारण है इस मामले को रेलवे के अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। साथ ही ऐसी लापरवाही दोबारा न होनेे के निर्देश दिए हैं।