Vehicle Parking Fee: रीवा शहर में दोपहिया वाहन पार्किंग शुल्क 5 रूपए और चौपहिया का 10 रूपए फिक्स, बगैर ड्रेस कोड वसूली की तो खैर नहीं

समान फ्लाईओवर के नीचे और अशोक मिष्ठान भंडार के बगल में वाहन पार्किंग का ठेका सुशील पाण्डेय को मिला, संदीप तिवारी वसूलेंगे बाजार बैठकी और टेम्पो-टैक्सी स्टैंड शुल्क

 | 
rewa

 रीवा नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न प्रकार के ठेका जिनमें से गांधी काम्पलेक्स ब्लाक-सी खाली स्थान में स्कूटर मोटर सायकल/लूना/ठेला स्टैण्ड वसूली ठेका अकरम खांन पिता कादिर खांन निवासी धोबिया टंकी रीवा, अशोक मिष्ठान मण्डार के बगल स्थित वाहन पार्किंग ठेका एवं समान फ्लाई ओव्हर के नीचे वाहन पार्किंग ठेका सुशील कुमार पाण्डेय पिता भारत प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम बैसा कुठुलिया को दिया गया है। ठेकेदार को 01 मई 2023 से वसूली करने हेतु अधिकृत किया गया है। वसूली कर्मचारियों को परिचय-पत्र एवं ड्रेस कोड जारी किया गया है।

 पार्किंग फीस वसूली ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा की जावेगी, जिसमें दो पहिया वाहन स्कूटर/मोटर सायकल रूपये 5.00 तथा तीन एवं चार पहिया वाहन से 10.00 प्रति वाहन की दर से वसूली की जाय। साथ ही नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्रान्तर्गत बाजार बैठकी वसूली एवं टैम्पो-टैक्सी स्टैण्ड फीस वसूली कार्य करने हेतु मेसर्स संदीप कुमार तिवारी, तनय स्व. इन्द्रमणि प्रसाद तिवारी, निवासी-1/2, गुरूकुल विद्यालय के पास, रघुनाथपुर, खैरा, रीवा को दिया गया है, जिसमें निगम द्वारा प्रदत्त निर्धारित निर्खनामा (रेट सूची) की दर से वसूली करने हेतु ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। 

अधिक दर से वसूली करने पर अवैध वसूली मानी जावेगी, जिसकी सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम एवं नगर निगम रीवा के सहायक राजस्व अधिकारी रावेन्द्र सिंह मो. 9893633318, नीलेश चतुर्वेदी मो. 9827237020 को संबंधित व्यक्ति द्वारा दी जा सकती है।