Three Youths Jumped from The Train: स्टेशन में ट्रेन का नहीं था स्टॉपेज तो चलती गाड़ी से कूदे तीन युवक, एक की मौत, एक गंभीर

ग्वालियर के डबरा स्टेशन का है मामला, गलत ट्रेन में बैठ गए थे युवक

 | 
train

चलती ट्रेन में लापरवाही को लेकर रेलवे के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जाता है बावजूद इसके लोग नियम कायदों का पालन नहीं करते और उन्हें अपनी जान तक से हाथ धोना पड़ता है।ताजा मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर का है जहां के डबरा स्टेशन में तीन युवकों ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। जिनमे से एक युवक किसी तरह बच गया जबकि एक युवक की मौत हो गई।

घटना जिल के डबरा रेलवे स्टेशन पर अप करला एक्सप्रेस की बताई है। जानकारी अनुसार ग्वालियर से झांसी की ओर जा रही केरला एक्सप्रेस का डबरा स्टॉपेज नहीं है। तीन युवक डबरा उतरने के फेर में चलती ट्रेन से कूद पड़े। इसमें राजपाल परमार की मौत हो गई, उसका भतीजा देवराज परमार गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे सिर में गंभीर चोटें हैं और वह बेहोश है। 

देवराज की उम्र सिर्फ 16 साल बताई गई है। एक अन्य युवक भी इन लोगों के साथ ट्रेन से कूदा था वह कौन है और कहां गया, इसके बारे में फिलहाल पता नहीं लगा प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह लोग चलती केरला एक्सप्रेस से कूदे थे, शायद इन्हें शिवपुरी जाना था लेकिन वह गलती से झांसी जाने वाली ट्रेन में सवार हो गए थे। राजपाल परमार के मोबाइल से इन लोगों की पहचान हुई है। यह शिवपुरी के सीहोर थाना क्षेत्र के मिहावरा गांव के रहने वाले बताए गए हैं। लोगों ने इलेक्ट्रिक टमटम गाड़ी से इन लोगों को अस्पताल पहुंचाया और आरपीएफ की चौकी को सूचना दी।