ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है, हमारे अन्नदाता से मैं खुद जाकर मिलूंगा

ग्वालियर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया,सिंधिया ने ग्वालियर, शिवपुरी में हुई ओलावृष्टि पर कहा है कि ओले से हुआ है काफी नुकसान

 | 
Sindia

केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंच गए हैं। सिंधिया ने ग्वालियर, शिवपुरी में हुई ओलावृष्टि पर कहा है कि ओले से काफी नुकसान हुआ है।हमारे अन्नदाताओं को काफी परेशानी हो रही है। मैं खुद घाटीगांव में किसान भाइयों से मिलने जा रहा हूं। उनसे मिलूंगा। हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें तत्काल मदद कर रहे हैं। उनकी हर समस्या में हम उनके साथ हैं। दो दिन तक सिंधिया शहर में रहेंगे और कई विकास कार्यो का लोकर्पण करेंगे।

ग्वालियर पहुंचने के बाद सिंधिया ने कहा कि ओला प्रभावित हमारे अन्नदाता भाइयों को कोई समस्या न हो इसके लिए मैंने खुद कलेक्टर और कमिशनर से बात की है। उनको लगातार किसानों के नुकसान का आंकलन कर हर संभव मदद करने को कहा है। मैं खुद जाकर उनके नुकसान का मुल्यांकन करुंगा।

सिंधिया परिवार का उद्देश्य सेवा करना है

जब केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से पूछा कि तीन साल भाजपा में हो गए हैं क्या चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा। इस पर सिंधिया ने कहा कि मेरी न किसी से दोस्ती न किसी से दुश्मनी। सिंधिया परिवार का इतिहास आपने देखा होगा हमारा मकसद लोगों की सेवा करना है और वही मैं करने का प्रयास कर रहा हूं।

महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव में हुए शामिल


यह साल चुनावी साल है, साल 2023 के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। ग्वालियर-चंबल अंचल में भाजपा-कांग्रेस का पूरा फोकस है। यही करण है कि अंचल में लगातार दौरे चल रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हर सप्ताह किसी न किसी कार्यक्रम के जरिए ग्वालियर आ रहे हैं। यहां वह छोटे-बड़े सभी कार्यक्रम में शिरकत क रहे हैं। एक बार फिर शनिवार और रविवार को दो दिवसीय प्रवास पर केन्द्रीय मंत्री ग्वालियर आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री सिंधिया दोपहर 1 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से सीधे वह चार शहर का नाका हजीरा स्थित डॉ. भगवत सहाय शिक्षा महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव (एन्युअल फंक्शन) में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए हैं। इसके बाद सेवानगर, लक्ष्मीगंज व शिंदे की छावनी में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया शाम 4:40 बजे मुरार में संत ज्योतिबा फुले और संत घाटगे महाराज द्वार का लोकार्पण करेंगे।

Sindia


रविवार को करेंगे हॉस्पिटल का शुभारंभ


केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान दूसरे दिन मतलब रविवार को विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही सुबह 10 बजे फूलबाग के समीप गोयल आई हॉस्पिटल का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद चंद्रबदनी नाका क्षेत्र में पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। सिंधिया दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे ग्वालियर विमानतल पहुँचेंगे और वहाँ से वायुमार्ग द्वारा नईदिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।