TI Died Due to Drowning: नदी में फंसी लाश निकालने का प्रयास कर रहे थाना प्रभारी की डूबने से हुई मौत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख, देवास के नेमावर का मामला
मध्यप्रदेश के देवास से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां लाश निकालने का प्रयास कर रहे नेमावर थाने के टीआई राजाराम वास्कले की जामनेर नदी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना के सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले पर दुख जताया है।
बताया जा रहा है कि देवास जिले के नेमावर थाने पर पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले को जामनेर नदी पर बने स्टॉप डैम में एक लास्ट होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने पानी में कूदकर उसे निकालने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए लाश निकालने के प्रयास में वह तेज बहाव वाले पानी के बीच फंस गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने रास्ते की मदद से उन्हें बाहर निकालने की कोशिश भी की।
गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें डॉक्टरों ने हरदा के लिए रेफर कर दिया हरदा जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद थाना प्रभारी राजाराम वास्कले को मृत घोषित कर दिया।