शादी के मंडप में पहुंचने से पहले ही दुल्हन को लेकर फरार हो गया 6 बच्चों का बाप
ड्राईक्लीनर की दुकान में शादी का जोड़ा उठाने घर से गई थी युवती, फिर नहीं लौटी

रीवा में शादी के मंडप में पहुंचने से पहले ही दुल्हन को लेकर उसका प्रेमी फरार हो गया। युवती को भगा कर ले जाने वाला व्यक्ति न सिर्फ शादीशुदा है बल्कि 6 बच्चों का पिता भी है।
घर में शादी की तैयारियां चल रही थी शादी की तैयारियों को लेकर परिजन व्यस्त थे। मां- बाप भी बेटी को खुशी- खुशी विदा करने की तैयारी में जुटे थे, लेकिन उन्हें क्या पता कि दुल्हन बनने जा रही बेटी बारात आने से पहले ही अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो जाएगी।
हुआ वही जिसकी उम्मीद नहीं थी, बारात आने से पहले ही बेटी एक ऐसे प्रेमी के साथ फरार हो गई जो पहले से ही शादीशुदा है।इतना ही नहीं प्रेमी 6 बच्चों का बाप भी है। जानकारी लगते ही परिजन भौचक्के रह गए और युवती की तलाश में जुट गए। इधर 6 बच्चों को लेकर परेशान महिला भी अपने पति की तलाश में इधर-उधर भटक रही है और पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही है।
बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को आरोपी बहला-फुसलाकर भगा ले गया है आरोपी अधेड़ है और उसकी उम्र 45 वर्ष है उसका नाम इरशाद खान और वह रीवा शहर के घोघर मोहल्ले का निवासी है। बेटी के अचानक गायब हो जाने के बाद परेशान परिजनों का कहना है कि 1 सप्ताह हो गए हैं लेकिन उनकी बेटी कोई पता नहीं चल रहा है।
शादी का जोड़ा लेने गई फिर लौटी नहीं
बताया गया है कि युवती गत 15 फरवरी को ड्राई क्लीनर की दुकान में शादी का जोड़ा उठाने गई थी। काफी देर होने के बाद भी जब वह नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए। पहले अपने पड़ोस और रिश्तेदारी में पता किया गया, जब उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो संबंधित थाने में सूचना दी गई। वहीं 6 बच्चों की मां भी अपने पति की तलाश में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई।