रास्ते में घात लगाए आरोपियों ने युवक को घेरकर किया कुल्हाड़ी से हमला, हालत नाजुक

पुरानी रंजिश को लेकर हुई वारदात, गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत डिहिया नरसिंहपुर गांव का मामला

 | 
rewa

रीवा जिले में अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता नजर आ रहा है। ताजा मामला गोविंदगढ़ थाने  के  डिहिया नरसिंहपुर गांव से सामने आ रहा है जहां तीन आरोपियों ने युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। हमले से घायल युवक को गंभीर अवस्था में एसजीएमएच में भर्ती कराया गया है। 

मिली जानाकारी के अनुसार रविवार रात तीन आरोपियों ने एक युवक को घेरकर जानलेवा हमला कर दया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के द्वारा सिर में कुल्हाड़ी से मारा गया जिसके घाव लगने से युवक की हालत गंभीर हो गई है। शोर शराबा सुन परिजन व ग्रामीण दौड़े। जिन्होंने तीनों आरोपियों को खदेड़ते हुए युवक की जान बताई है। आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को एंबुलेंस की मदद से  संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

इधर गोविंदगढ़ पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 का अपराध दर्ज करते हुए घेरांबदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं आरोपियों को जिला अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

 मामले की जानकारी देते हुए गोविंदगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल ने बताया कि 16 अप्रैल की रात नीरज पटेल निवासी डिहिया नरसिंहपुर अपने घर जा रहा था। रास्ते में पड़ोसी राजेंद्र पटेल, अजय भान पटेल और श्री पति पटेल तीनों निवासी डिहिया घात लगाकर बैठे थे। जिन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर विवाद करने लगे। विरोध किया तो नीरज पटेल के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर अधमरा कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्जकर राजेंद्र पटेल, अजय भान पटेल और श्री पति पटेल को गिरफ्तार किया है। इसके बाद हमले में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया हैं।