सतना में जमानत पर रिहा बंदियों का आतंक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पैरोल पर सेंट्रल जेल से हैं बाहर, पुलिस ने बरामद की देसी रिवाल्वर
 | 
fdgf

जानकारी के मुताबिक कोलगवां थाना पुलिस ने पेरोल पर सेंट्रल जेल से छूट कर घर जा रहे बंदियों पर जानलेवा हमला करने के मामले के एक और आरोपी अमित सोनी पिता राजकुमार सोनी (22) निवासी सिंधी कैम्प बाल्मीकि मोहल्ला को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 6 राउंड की एक देशी रिवाल्वर तथा जिंदा कारतूस जब्त किए गए है.

टी आई ने दी ये जानकारी

टीआई कोलगवां सुदीप सोनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अमित सोनी नई बस्ती में हाथ में रिवाल्वर लहराते हुए दहशत फैला रहा है. पैरोल पर छूटे बंदियों पर हमले के मामले में आरोपी की तलाश पहले से ही थी लिहाजा मौके पर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया. घटना के मुख्य आरोपी हनी सरदार मोंटी त्रिपाठी वगैरह की तलाश की जा रही है.

23 जून को जेल रोड पर सेंट्रल जेल से पैरोल पर रिहा हुए रघुनाथदीन पटेल, धर्मेंद्र पटेल, अजय पांडेय एवं भोला बडोलिया तथा धर्मेंद्र पटेल को लेने आए परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया गया था. हमलावरों ने मारपीट और पथराव कर लोगों को घायल किया था तथा डस्टर- स्कॉर्पियो और बाइक को तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया था.इस घटना में हनी सरदार, अमित सोनी और उसके साथियों का नाम सामने आया था. हनी सरदार का भाई मिक्की सरदार जेल में बंद है. पैरोल पर उस दिन रिहा हुए चारो बंदियों में से धर्मेंद्र पटेल से हमलावरों की खुन्नस जेल में मिक्की सरदार को सुख सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर थी. जेल के बाहर हुई इस घटना की प्रतिक्रिया जेल के अंदर होने की खबरें भी सामने आई. जब रविवार को जेल में मिक्की सरदार के एक साथी अनुज पटेल की पिटाई कर दी गई थी.