Sunflower Season 2: वेबसीरीज सनफ्लावर सीजन 2 में विंध्य के लाल शुभम बागरी ने निभाया यादगार किरदार, जानिए शुभम की पूरी कहानी-

एक्टर सुनील ग्रोवर के साथ शुभम बागरी की केमिस्ट्री की हर ओर चर्चा 

 | 
shubham

विंध्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं। आज हर क्षेत्र में यहां के लोग अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसी कड़ी जुड़े एक नए नाम की कहानी आज हम आपको बताएंगे जो बॉलीवुड में अपने टैलेंट के दम पर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। कहा जाता है कि सपने देखना आम बात है और उन्हें पूरा करने की ज़िद होना ख़ास बात है। सपने तो सब देखते हैं लेकिन अपने सपनों पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत मुठ्ठी भर लोग ही कर पाते हैं। उन्हीं मुठ्ठी भर लोगों में से हैं अभिनेता शुभम बागरी। जो सतना ज़िले के एक छोटे से गाँव से निकलकर हिंदी फ़िल्म में अपनी पहचान बना रहे हैं। अपनी काबीलियत के दम पर शुभम बहुत ही कम समय में बॉलीवुड के बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। हाल ही में जी फाइव मूवीज में रिलीज वेबसीरीज सनफ्लावर सीजन 2 में शुभम के द्वारा दमदार परफार्मेंस दी गई है। 

shubham

बता दें कि वेबसीरीज सनफ्लावर सीजन-2 बीते 1 मार्च को रिलीज हुई। यह वेबसीरीज रणवीर शौरी, सुनील ग्रोवर, गिरीश कुलकर्णी, आशीष विद्यार्थी, मुकुल चड्ढा, सुनील ग्रोवर जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी हैं। रिलीज़ होने के बाद से लोगों में वेब सीरीज की काफी चर्चा है। वहीं इसमें शुभम ने नूर का किरदार निभाया है। अभिनेता सुनील ग्रोवर के साथ शुभम बागरी की केमिस्ट्री ख़ूब जमी है, और दिग्गज अभिनेता गिरीश कुलकर्णी के साथ पुलिस स्टेशन वाले सीन तो बार-बार देखने लायक हैं। प्रोफलनश रिव्यू देने वालों ने भी शुभम बागरी के निभाए किरदार की खूब तारीफ की है। सनफ्लावर सीजन 2 के निर्देशक नवीन गुजराल हैं और कंगना रनोत की फ़िल्म क्वीन के डायरेक्टर विकास बहल इस शो के क्रियेटर हैं।

shubham

फिल्म जादूगर में भी आए थे नजर 
शुभम बागरी इससे पहले भी नेटफ्लिक्स की फ़िल्म जादूगर में दिख चुके हैं जिसमे उन्होंने संजू का किरदार निभाया था। इसके अलावा रूपा फ्रंटलाइन, ओमनीजेल , सैनडिस्क जैसी दर्जनों ब्रांड्स के विज्ञापनों में दिख चुके हैं। शुभम विंध्य के सतना जिले चोरगढ़ी गांव के रहने वाले हैं स्कूली शिक्षा सतना से करने बाद उनका मन फिल्मों व नाटक की ओर लग गया। और इसमें ही अपने सुनहरे सपने और भविष्य की तलाश में निकल पड़े। 

shubham