अमरकंटक यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाली स्टूडेंट मिली कोरोना पॉजिटिव, सभी परीक्षाएं रद्द, कई छात्र भी बीमार

हॉस्टल के छात्र-छात्राओं का कराया जाएगा कोविड टेस्ट, प्रशासन में हड़कंप 

 | 
shahadol

बड़ी खबर शहडोल संभाग से आ रही है जहां कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दी है। जिसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल अमरकंटक ट्राइबल यूनिवर्सिटी के  गर्ल्स हॉस्टल में रह रही एक छात्रा के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जिसकी अचानक तबियत बिगड़ने पर पेंड्रा में जांच कराई गई और वह संक्रमित निकली। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही छात्रा को युनिवर्सिटी की जगह बिना प्रशासन को जानकारी दिए सीधे उसके घर शहडोल भेज दिया। परिजनों की देखरेख में उसे  घर में ही क्वारंटीन करा दिया गया है।


 जानकारी मिलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन के द्वारा रानी दुर्गावती छात्रावास को सैनेटाइज किया गया है। सभी कमरों के अलावा आसपास के क्षेत्र में कोविड प्रोटोकाल पालन करने का फरमान जारी किया है। वहीं मुख्य प्रवेश द्वार पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। चिंता की बात यह भी है कि यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में रहने वाले कई छात्रों के बीमार होने की खबर है। इस मामले की जानकारी युनिवर्सिटी प्रबंधन को है, इसके बाद भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। बताया गया कि सभी को कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जाएगा। उसके बाद हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं का भी प्रोटोकॉल के तहत कोविड जांच होना है।

सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं रद्द
 इधर छात्रा के कोविड छात्रा के कोविड पॉजिटिव आने के बाद  में सोमवार को होने वाली सभी प्रैक्टिकल परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। उसके साथ सभी कक्षाओं को भी आगामी आदेश तक स्थगित करने का आदेश जारी किया है। यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली है। जबकि अनूपपुर से स्वास्थ्य विभाग की टीम सेंट्रल यूनिवर्सिटी अमरकंटक पहुंचेगी। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने समय पर कोविड मरीज की जानकारी नहीं दी। अनूपपुर जिला प्रशासन ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से नाराजगी जाहिर की है।

हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं की होगी जांच 
इस संबंध में जानकारी देते हुए अनूपपुर सीएमएचओ डॉ एससी राय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम रानी दुर्गावती छात्रावास में रहने वाली छात्राएं और गोविंद गुरु छात्रावास समेत अन्य छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों की जांच करेगी। बताया गया है कि छात्रावासों में रहने वाले कई लोगों को सर्दी खांसी की शिकायत है। उनकी भी कोरोना जांच की जाएगी, इसकी तैयारी की जा रही है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने भी इसकी जानकारी विद्यार्थियों को दे दी है।