New Train: रेलवे की रीवा को बड़ी सौगात, पहली बार रीवा से सीधे पनवेल के लिए 17 अप्रैल से चलेगी स्पेशल ट्रेन

विकास की असीम संभावनाओं के मद्देनजर रीवा में रेलवे कर रहा रेल सुविधाओं का विस्तार
 | 
Rewa-Panvel Train

Rewa- Panvel Special Train: रीवा से पनवेल के लिए पहली बार रेलवे ने ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि यह स्पेशल ट्रेन है जो 11- 11 ट्रिप में संचालित करवाई जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अप डाउन की गाड़ी संख्या 01751/ 52 रीवा- पनवेल साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलने से मुंबई जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि शादी- विवाह एवं गर्मी की छुट्टियों में आमतौर पर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में ट्रेनों में सीट नहीं मिलती और लोगों को अन्य माध्यमों से जाना पड़ता है। वहीं विंध्य क्षेत्र से काफी लोग मुंबई गंभीर इलाज के लिए जाते हैं। इस तरह नई समर स्पेशल ट्रेन भीड़ में यात्रियों को काफी राहत प्रदान करेगी।


 
यह होगी समय सारणी
बताया जा रहा है कि अप गाड़ी संख्या 01751 रीवा- पनवेल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से 25 जून तक हफ्ते के प्रत्येक सोमवार को रीवा से रात 12:30 बजे चलेगी जो सतना रात 1:50  एवं मैहर 2:35 पर आएगी और पनवेल स्टेशन रात 11:35 पर पहुंचेगी। वहीं डाउन गाड़ी संख्या 01752 पनवेल- रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से 27 जून तक हफ्ते के प्रत्येक मंगलवार को पनवेल से रात 12:45 पर चलेगी जो मैहर शाम 6:35 एवं सतना 7:05 पर आएगी और रीवा रात 8:00 बजे पहुंचेगी। बताया गया है कि वापसी में यह गाड़ी सतना स्टेशन में 5 नहीं बल्कि 10 मिनट के लिए ठहरेगी।

 यह होगी कोच संरचना
 रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रीवा- पनवेल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन ( Rewa- Panvel Special Train )  में 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी एवं 4 सामान्य श्रेणी तथा 2 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच हैं।

लगेगा स्पेशल चार्ज
 रीवा- पनवेल ट्रेन समर स्पेशल ट्रेन होने के चलते इस गाड़ी की रिजर्वेशन स्पेशल फेयर पर होगी। www.livegoodmorning.com सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी जो रीवा- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलती है उसी ट्रेन की रैक का उपयोग रीवा- पनवेल स्पेशल में किया जाएगा। ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस रीवा में ही होगा।