Smuggler Caught with Ganja: 35 KG गांजे के साथ पकड़ाया बजरंग दल का जिला सह संयोजक, 2 गिरफ्तार, 3 फ़रार

छत्तीसगढ़ से ट्रेन के रास्ते सतना की ओर आ रहे थे तस्कर, उचेहरा में सीआईबी ने पकड़ा

 | 
satna

आरपीएफ की क्राइम इंटेलिजेंस टीम (सीईबी) ने रविवार को गांजा की तस्करी नरोप में बजरंग दल की पन्ना जिला इकाई संयोजक सुंदरम तिवारी और उसके एक साथी जय चौरसिया को उचेहरा रेलवे से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से 5 बैग जब्त किए गए हैं। इनमें तकरीबन 35 किग्रा गांजा की जब्ती का अनुमान है, 3 आरोपी फिलहाल फरार हैं। पकड़ में आया सुंदरम तिवारी पिता दामोदर (28) देवेंद्रनगर का रहने वाला है, जबकि एक बारोपी जय चौरसिया पिता प्रदीप चौरसिया बनारस का रहने वाला है।


कटनी से बदली ट्रेन
आरपीएफ के कमांडेंट अरुण तिवारी ने बताया कि आरोपी किसी अन्य ट्रेन से कटनी तक आर थे। कटनी से इन्होंने दुर्ग से चलकर छपरा की ओर जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस पकड़ी थी। आरोपियों की संदिग्ध स्थितियों के मदेनजर क्राइम इंटेलिजेंस टीम को लगाया गया। अनुमान था कि आरोपी सतना स्टेशन पर उतरेंगे। सपना आरपीएफ अलर्ट मेड पर थी। इस बीच अपने निर्धारित समय से लगभग ढाई घंटे विलंब से च रही सरनाथ एक्सप्रेस जैसे ही सुबह 8 बज कर 38 मिनट पर उचेहरा स्टेशन पहुंच सुंदरम और जय समेत अन्य 3 अज्ञात आरोपी उत्तर कर ऑटो में बैठने लगे। इसी स्टेशन में मौजूद आरपीएफ की सीआईबी के आरक्षक अजीत यादव ने सुदर और जय को पकड़ कर पूछताछ की तो तीन अन्य अपने बैग छोड़कर भाग गए।

satna

जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी सुंदरम तिवारी बजरंग दल का जिला सह संयोजक है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उसने यह मेंशन भी कर रखा है आरपीएफ की टीम ने जब आरोपियों को गिरफ्तार किया तो पहले तो उन्होंने अपने धौंस दिखानी चाही लेकिन इंटेलिजेंस टीम की सख्ती में वह टूट गए।


आरपीएफ ने जीआरपी को सौंपा केस
गांजा समेत दो आरोपियों को गिरफ्तारी पर जीआरपी के डीएसपी सतना सुनील नेमा शाम को जबलपुर से सतना पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच जीआरपी करेगी। इससे पहले गांजा की जब्ती, सुपुर्दगी और केम की कायमी के सवाल पर दिन भर आरपीएफ और जीआरपी के बीच कवायद चली।

श्यामनगर के रास्ते जाना था पन्ना
सूत्रों के मुताबिक गांजा की खेप छत्तीसगढ़ या फिर उड़ीसा से से एक लाई गई थी और इसे श्यामनगर और नागीद के रास्ते पत्रा तक दोन ले जाया जाना था। माना जा रहा है कि गांजे की अंतरराज्यीय तस्करों लंबे अर्से से चल रही थी। आरोपियों से पूछताछ के बाद पड़ा। यह तय हो पाएगा कि भागने में कामयाब रहे 3 अन्य आरोपी विद्युत आखिर कौन थे? बताया गया है कि में आया आरोपी 11 के सुंदरम तिवारी को इसी साल अप्रैल माह में बजरंग दल की पत्रा सी से जिला इकाई का जिला सह संयोजक नियुक्त किया गया था।