रीवा नगर निगम के बेड़े में शामिल हुआ छोटा दमकल, संकरी गलियों की घटनाओं में मिलेगी राहत

23 लाख की लागत से आया फायर ब्रिगेड, कई सुविधाओं से है लैस

 | 
rewa

रीवा शहर की छोटी गलियों में आगजनी की घटनाओं से राहत देने छोटे दमकल को क्रय किया गया है। यह दमकल वाहन बुधवार को नगर निगम के फॉयर स्टेशन बेड़े में शामिल किया गया। महापौर अजय मिश्रा बाबा की मौजूदगी में इस दमकल वाहन को नगर निगम के भृत्य यज्ञनारायण कुशवाहा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त दमकल की खरीदी करीब 23 लाख में की गई है। 

आधुनिक तकनीक से है युक्त
यह आधुनिक तकनीकी युक्त है इसकी क्षमता 3000 लीटर पानी की है यह 300 लीटर फोम भी निकालती है। बताया गया कि यह 8-10 फिट की संकरी गलियों में भी आगजनी की घटना होने पर राहत कार्य के लिए पहुंच सकेगा। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि रीवा के कई क्षेत्रों में अव्यवस्थित बसाहट के चलते गलियां काफी संकरी है और यहां आगजनी की घटनाएं होने पर नगर निगम राहत कार्य पहुंचाने में पूरी तरह से असफल हो जाता था, जिसको देखते हुए अधिकारियों को छोटे दमकल वाहन खरीदने के लिए आदेशित किया गया था और यह छोटा दमकल वाहन खरीद लिया गया है। अब नगर निगम के पास दो नए दमकल वाहन व दो पुराने वाहन व एक फॉयर टैंकर मौजूद है। 

भृत्य ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 
दमकल वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए भ़ृत्य यज्ञनारायण कुशवाहा ने कहा कि वह काफी खुश हैं कि अब महापौर अजय मिश्रा बाबा के प्रयासों से यह दमकल वाहन नगर निगम में आया है, इससे शहर की सकरी गलियों में आगजनी की घटनाओं में काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि महापौर शहर के विकास के साथ-साथ शहर की जनता की समस्याओं का निराकरण प्रमुखता से कर रहे हैं। 


इस उदघाटन के शुभ अवसर पर एमआईसी सदस्य रमा दुबे, नीतू अशोक पटेल झब्बू, स्वास्थ्य प्रभारी गुलाम अहमद, मनीष नामदेव पार्षद आरती बक्सरिया, स्वास्थ्य अधिकारी मुरारी कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।