Singrauli News: राशन की दुकान का ताला तोड़कर 12 बोरी अनाज उठा ले गए चोर

बरगवां पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, 9 बोरी बरामद

 | 
singrauli

गरीबों के राशन को चुराने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल चोरों ने  सरकारी राशन की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पूरा मामला बरगवां थाने का है। वहीं पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। 

बरगवां पुलिस के अनुसार निर्दोश कुमार साहू पिता रामरक्षा साहू ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि देर रात शासकीय उचित मूल्य की दुकान से अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर 12 बोरी गेंहू चोरी कर ले गए हैं। जिसके बाद पुलिस तलाश में जुट गई  

थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि संदेही अनिल कुमार बैस पिता जगजीवन बैस उम्र 33 वर्ष निवासी कसर को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की। सख्ती दिखाने पर दोनों ने जुर्म कबूल करते हुए वारदात में तीन अन्य साथियों के साथ होने की बात कही। तथा बताया कि चोरी का माल चार पहिया वाहन के द्वारा गांगी गांव लेजाकर रमाकांत चौबे पिता बुद्धसेन चौबे बेंच दिया गया।

हालांकि पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार बैस व रमाकांत चौबे के कब्जे से 9 बोरी गेहूं बरामद कर लिया है। जिसकी कीमत नौ हजार रुपए बताई गई है। वाहन क्रमांक यूपी 65 पी 7951 को पुलिस ने जब्त कर लिया है। फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।