Singrauli News: छग से आ रही गांजे की खेप को सिंगरौली पुलिस ने पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार

सवा किलो गांजा बरामद, कोतवाली पुलिस ने सासन टूसाखांड़ के समीप घेराबंदी कर दबोचा

 | 
rewa

सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 नंबर गेट टूसाखांड़ सासन के समीप पल्सर मोटर साइकिल से छत्तीसगढ़ प्रांत से दो आरोपी अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी कर बिक्री करने के फिराक में हैं। जिस पर कोतवाली टीआई रावेन्द्र द्विवेदी  के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने उक्त स्थल पर पहुंच रेड कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर दबोचते हुए उनके कब्जे से 1 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ पल्सर मोटर साइकिल को जप्त कर कार्रवाई किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 28 जुलाई को पुलिस को मुखबिरों के जरिये सूचना मिली कि देवपत कुमार यादव निवासी बलंगी छग प्रांत का अपने दोस्त के साथ 3 नम्बर गेट टूसाखाड़  सासन के पास अपने पल्सर मोटर सायकल से मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने के लिए आने वाला है। उक्त सूचना पर कोतवाली टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने पुलिस टीम रवाना किया।

 जहां पुलिस टीम ने ग्राम टूसाखाड़ तिराहे पर समय 7.30 बजे पहुंचकर पेराबंदी की गई। करीब 20 मिनट बाद छत्तीसगढ़ बीजपुर तरफ  से मुखबिर के बताये अनुसार एक व्यक्ति काले रंग की पल्सर मोटर सायकल जिसमे पीछे रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 66 एमसी 4078 में पीछे एक व्यक्ति को बैठाकर चलाते हुये आया जिन्हें तिराहे के पास ही घेराबंदी कर रोकवाया गया। पल्सर मोटर सायकल में पीछे बैठा व्यक्ति एक सफेद प्लास्टिक का झोला लिये हुये था। पुलिस की पूछताछ में आशीष कुमार पाठक पिता राजेन्द्र कुमार पाठक उम्र 27 वर्ष निवासी मझौली चौकी बलगी थाना रघुनाथ नगर जिला बलरामपुर छग व देवपत कुमार यादव पिता काशीराम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बलगी पनिकापारा थाना रघुनाथ नगर जिला बलरामपुर छग का होना बताया। 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 1 किलो 250 ग्राम कीमती करीबन 20000 रुपये का जप्त करते हुए उनके विरूद्ध 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया है।