Singrauli News: प्रदूषण से एमपी की उर्जाधानी सिंगरौली का घुट रहा दम, AQI 316 पार
प्रदूषण नियंत्रण अमला गहरी निद्रा में, लोग परेशान
गुड मॉर्निंग, सिंगरौली। खतरनाक स्थिति में पहुंच वायु प्रदूषण ए क्यू आई 316 के पार बैढऩ एवं सिंगरौली क्षेत्र का प्रदूषण ए क्यू आई खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है । सिंगरौली बैढऩ क्षेत्र का वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक लेवल में पहुंचने के बावजूद मध्य प्रदेश क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अमला गहरी निद्रा में है। जिसके चलते बैढऩ इलाके का प्रदूषण बेहद खराब है। एक महीने से सिंगरौली का वायु प्रदूषण लगातार चिंताजनक हालत में पहुंच रहा है। मौसम विभाग लगातार चेतावनी भी दे रहा है। लेकिन सिंगरौली के प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं ।
बताया जा रहा है कि दिन गुरुवार को सुबह से ही बैढऩ इलाके का वायु प्रदूषण लेवल एक्यूआई बेहद खतरनाक हालत में पहुंचा है और एक्यूआई 316 के पार पहुंच जाने से बेहद खराब माना जा रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुये कहा है कि बैढऩ इलाके का एक्यूआई 316 पहुंचने पर हवा के किसी भी संपर्क में से यहां तक की कुछ मिनट में भी हर किसी पर गंभीर प्रभाव पैदा कर सकता है। इसलिए ज्यादातर प्रयास करें कि घरों के अंदर ही रहे बाहर न निकले इन सब के बावजूद प्रदूषण नियंत्रण अमला गहरी निद्रा में है।
जिसके चलते बैढऩ सिंगरौली इलाके का वायु प्रदूषण लेवल लगातार खतरनाक स्थिति में पहुंच जा रहा है। अमलोरी, निगाही, जयंत सहित आसपास क्षेत्र के कोल खदानों तथा ऐसडाईक बलियरी के चलते प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। फिर फिलहाल बैढऩ सिंगरौली इलाके का प्रदूषण नियंत्रण लेवल बेहद चिंताजनक होने पर लोगों की चिंताएं बढ़ रही है।