singrauli News: मक्के और उड़द के बीच हो रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने पौधों समेत आरोपी को किया गिरफ्तार

सिंगरौली जिले के बरगवां थाने का मामला, पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत की कार्यवाही

 | 
police

सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम धौडर में मक्के और उड़द की खेती के बीच एक आरोपी ने गांजे के पेड़ भी लगाए गए थे जिसे पुलिस ने जप्त करते हुए कार्यवाही की है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम धौडर निवासी ओम प्रकाश रजक पिता स्वर्गीय शिव प्रसाद रजक उम्र 52 वर्ष ने अपने घर के बगल में खेत के बीच गांजे के पेड़ लगाए हैं। 

सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन व राजीव पाठक एसडीओपी मोरवा के मार्गदर्शन में निरीक्षक ने टीम भेजकर मामले की तस्दीक की। पुलिस को आरोपी के खेत में करीब साढ़े 8 फुट के 2 गांजे के पेड़ लहलहाते दिखे। पुलिस ने इन पेड़ों को जप्त किया। पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों पेड़ करीब साढ़े 6 किलो वजनी थे, जिसका बाजार मूल्य 65 हज़ार बताया जा रहा है। 

इस मामले में पुलिस ने धारा 325/22 धारा 8/20 (ए) एनडीपीएस के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी ओमप्रकाश रजक को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेजा है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आर पी सिंह के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक अनिल मिश्रा, संजीत सिंह, महिला प्रधान आरक्षक रामकली पनिका, आरक्षक विकेश सिंह गहरवार व प्रदीप कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।