रीवा को 2-1 से हराकर सिंगरौली बना वालीबॉल प्रतियोगिता का विजेता

रीवा, सतना, सिंगरौली, बैढ़न, उमरिया एवं सीधी की टीम रही शामिल

 | 
sidhi

जिला एमेच्योर वॉलीबॉल संघ सीधी द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम सीधी में हुआ। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें रीवा, सतना, सिंगरौली, बैढ़न, उमरिया एवं मेज़बान सीधी की टीम रही। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमी फाइनल एवं फाइनल मुक़ाबला खेला गया। प्रतियोगिता का पहला सेमी-फाइनल मैच सतना और बैढ़न के मध्य खेला गया जिसमें संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में सतना ने बैढ़न को 2-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

वहीं प्रतियोगिता का दूसरा सेमी फाइनल भी काफ़ी रोमांचक रहा जो रीवा और सिंगरौली के बीच खेला गया जिसमें सिंगरौली ने रीवा को 2-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच इंद्रशरण सिंह चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा सीधी के मुख्य आतिथ्य एवं रुद्र प्रताप सिंह चौहान  पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सीधी की अध्यक्षता में तथा दान बहादुर सिंह चौहान उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद सीधी सीधी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

 फाइनल मुक़ाबला सतना एवं सिंगरौली के मध्य खेला गया जिसमें सिंगरौली ने सतना को लगातार 2 सेटों में पराजित कर विजेता का ख़िताब हासिल किया। पूरे मैच में निर्णायक की भूमिका मे संतोष सिंह नेशनल रेफरी उमरिया, सुनील सिंह नेशनल रेफरी रीवा, लाल बहादुर सिंह स्टेट रेफ़री सिंगरौली, विनोद शर्मा स्टेट रेफरी सीधी रहे।विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं नक़द पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट के बेस्ट स्मैशर एवं ब्लॉकर का पुरस्कार सिंगरौली टीम के सुसन सिंह को दिया गया। इसी प्रकार बेस्ट सेटर का पुरस्कार सिंगरौली टीम के ही राजन वैश को तथा बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार अमित वैश को दिया गया। 

इस अवसर पर जिला एमेच्योर वालीबाल संघ सीधी के अध्यक्ष नीरज शर्मा द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया एवं प्रतियोगिता का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रतियोगिता का सफल मंच संचालन राम मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर रीवा टीम के ऑनर इंजी आर.बी. सिंह संचालक टाटा ग्रुप आफ़ इंस्टीट्यूशन सीधी, उप विजेता सतना टीम के ऑनर विवेक सिंह चौहान मधुसूदन ग्रुप, बैढन टीम के ऑनर भूपेन्द्र सिंह रहीश सीएम कन्स्ट्रक्शन,  उमरिया टीम के ऑनर विक्रम सिंह शौर्य एसोसिएट्स एवं विजेता टीम के ऑनर प्रकाश सिंह परिहार के प्रतिनिधि जीत सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी मुकुटधारी सिंह चौहान, तेजबली शर्मा, डी.सी. शर्मा, रवीन्द्र नाथ शुक्ला, द्वारिका सिंह चौहान, आदित्य सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी जगदीश सिंह, हरिशंकर पाण्डेय, दिलीप वर्मा, माखन मिश्रा, विनोद कर्चुली, प्रकाश प्रजापति, प्रवीण त्रिपाठी, समाजसेवी कमल कामदार, डॉ. कार्तिकेय शुक्ला, देवेन्द्र सिंह, संजय सिंह, मंडलीक मिश्रा, जिला वालीबाल संघ रीवा के अध्यक्ष रमेश सिंह कर्चुली, भूपेन्द्र सिंह, डॉ. पवन पाण्डेय सहित गणमान्य नागरिकों एवं खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।