Silver coins: पौधारोपण के लिए गड्ढे खोद रहे ग्रामीणों को मिले चांदी के सिक्के, रात भर की खुदाई

सुबह पुलिस पहुंचे तो सिक्के लेकर फरार हो गए ग्रामीण

 | 
shivpuri

MP के शिवपुरी में पौधरोपण के लिए खुदाई के दौरान मजदूरों को चांदी के पुराने सिक्के मिले। बात आसपास के गांव में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद तीन गांव के लोग खुदाई वाली जगह पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने रातभर यहां की। उन्हें सिक्के भी मिले सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो सभी वहां से भाग गए। 

जानकारी के मुताबिक पोहरी जनपद के ग्राम पंचायत देवरीखुर्द के रिजौदा गांव में गुरुवार को पौधारोपण के लिए खुदाई चल रही थी। इस दौरान जॉर्ज किंग एंपरर के चांदी के सिक्के कुछ मजदूरों को मिले थे। इसके बाद जिन मजदूरों को चांदी के सिक्के मिले थे, उनके व उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक जमीन की खुदाई की गई। मामले में पोहरी थाना पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।


 अब तक ग्रामीणों को 300 के लगभग सिक्के मिल चुके हैं। वही जो सिक्के ग्रामीणों के मिले हैं कौनपर जॉर्ज किंग एंपरर की तस्वीर अंकित है। पौहरी थाना प्रभारी मनोज राजपूत का यह सिक्के 19वीं सदी के जमाने के हैं। प्रभारी का कहना है कि मौके का मुआयना किया था हाल कोई मजदूर उन्हें नहीं मिला है जानकारी जुटाई जा रही है जल्द ही सभी सिक्के बरामद किए जाएंगे।

बताया जा रहा है कि सीएनजी के तहत औषधि वाले पौधे लगवाने के लिए खेलने वाले मंदिर के सामने की जमीन को समतल जेपी जेसीबी से कराया जा रहा था इस कार्य में 4 से 5 मजदूरों को भी लगाया गया था। और उन ग्रामीणों को अचानक चांदी के सिक्के दिखाई दिए और उन्होंने पूरी रात खुदाई की।

 इन सिक्कों की कीमत 700 रुपए से  लेकर पैतीस सौ रुपए तक की आंकी गई नहीं मिला है जानकारी जुटाई जा रही है, है। जैसे ही ग्रामीणों को गांव में सिक्के मिलने की सूचना मिली ग्रामीण सपरिवार खुदाई करने के लिए टूट पड़े।