Sikho Kamao Yojana:MP के युवाओं को मिली बड़ी सौगात, 35 हजार से ज्यादा युवा ट्रेनिंग के बाद कमाएंगे रूपये

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीखो कमाओ योजना का किया शुभारंभ, रजिस्ट्रेशन शुरू

 | 
sikho kamao

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज युवाओं के लिए सीखो कमाओ योजना लांच की। चुनावी साल गांव को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए यह योजना काफी अहम मानी जा रही है। योजना के शुभारंभ के साथ ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने खुद एक युवा का पंजीयन किया और योजना का हिस्सा बनाया।


सीखो कमाओ योजना के लॉन्च प्रोग्राम में पहुंचे सीएम शिवराज ने इसे दुनिया की अद्भुत और अनोखी योजना करार दिया इस दौरान सीएम ने कॉलेज के स्टूडेंट्स से भी सीधा संवाद किया है तथा उन्हें रजिस्ट्रेशन के तरीके भी समझाएं सीएम शिवराज ने कहा कि इस योजना से 23 राज्यों की कंपनियां जुड़ चुकी है एक तरफ उद्योगों को स्किल्ड मैनपॉवर मिल जाएगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा। अब युवाओं को दर-दर भटकने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

अलग-अलग क्षेत्रों के सिखाए जाएंगे काम
योजना के बारे में जानकारी देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि इस योजना के तहत 700 अलग-अलग कार्यों की लिस्ट तैयार की गई है जिनके काम युवाओं को सिखाए जाएंगे और बाद में यह युवा उसी फील्ड में अपना करियर बना सकेंगे इन कार्यों में इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रैवल, अस्पताल, रेलवे, आईटीआई, सॉफ्टवेयर, बैंकिंग, लेखा, चार्टर्ड अकाउंट, बीमा सहित अन्य वित्तीय सेवाओं के काम सिखाए जाने हैं।


35 हजार युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ
बताया जा रहा है कि इस योजना में विभिन्न कंपनियों के 34690 पद ट्रेनिंग के लिए रखे गए हैं इसका मतलब यह है कि इतने युवाओं को जॉब ट्रेनिंग का सीधा लाभ मिल पाएगा इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जॉब ट्रेनिंग सुविधा की जानकारी भी दी कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा और ऊर्जा विभाग की हितग्राही सहित 1600 युवा शामिल हुए थे।