विंध्य सहित प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव के संकेत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बेमौसम बरसार व ओला वृष्टि किसानों की दुश्मन बनकर आई प्रदेश भर में हजारों किसानों की फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं। लेकिन यह परेशान अभी थमने वाली नहीं है, दरअसल मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में आगमी 26 मार्च तक बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर जारी रहेगा। जिसका असर एमपी के आधे से ज्यादा इलाकों में पड़ने की आशंका जताई जा रही हैं।
मौसम विभाग के अनुसार पड़ोसी राज्य राजस्थान के ऊपर एक चक्रवात बना हुआ है और श्रीलंका से नॉर्थ मध्यप्रदेश की तरफ ट्रफ लाइन आ गई है, जिसके असर से शुक्रवार से फिर बादल छाएंगे। इसके असर से आगामी तीन दिनों तक प्रदेश का मौसम पूरी तरह से बदल सकता है। प्रदेश के कई जिलों में फिर ओले गिरेंगे, तो 40 से 60 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से आंधी भी चलेगी।
बताया जा रहा है कि 25 से लेकर 27 मार्च तक प्रदेश के जबलपुर सहित सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट का मौसम फिर बिगड़ सकता है। 25 और 26 मार्च को कहीं-कहीं बूंदाबांदी के साथ साथ ओलावृष्टि, तेज आंधी चलने का अनुमान है। वहीं 27 मार्च से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो 23 से 25 मार्च के बीच सिंगरौली, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़ भोपाल, विदिशा, सीहोर, बैतूल, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, और निवाड़ी में मौसम बदला रहेगा। तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने के भी आसार है। विंध्य के सभी जिलों में हल्की बारिश, तेज हवा और बादल छाने के आसार है। सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट का मौसम फिर बिगड़ सकता है। इस दौरान 25 से 26 मार्च के बीच मौसम विभाग ने वर्षा, आंधी व ओलावृष्टि का आरेंज अलर्ट जारी किया है।