Sidhi News: जब विधायक ने संभाली कम्प्यूटर ऑपरेटर की कुर्सी, भरे लाड़ली बहनों के फार्म

कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे थे चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी 

 | 
shardendu

चुनावी साल में लाड़ली बहना योजना के जरिए सरकार महिलाओं को आकर्षित करने की कोशिशों में जुटी हुई है यही कारण है कि इसके क्रियान्वयन में प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है। इसी बीच सीधी जिले के चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी कम्प्यूटर ऑपरेटर बन लाड़ली बहना योजना का फार्म भरते नजर आए। 


बताया जा रहा है कि गुरुवार को भाजपा विधायक शरदेंदु तिवारी चुरहट के सामुदायिक भवन पहुंचे। यहां उन्होंने लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने की प्रक्रिया देखी। इस दौरान विधायक ने खुद लाडली बहना योजना के आठ फार्म ऑनलाइन सबमिट किए। चुरहट विधायक क्षेत्र में कई तरह की गतिविधियों करते देखे जा सकते हैं। 

shardendu


जब विधासक अपने विधानसभा क्षेत्र चुरहट के सामुदायिक भवन योजना के क्रियान्वयन के लिए भराए जा रहे फार्म का जायजा लेने पहुंचे तो कैंप में महिलाओं की भीड़ जमा थी। और   लाडली बहना योजना के फॉर्म भरे जा रहे हैं। दोपहर 12 बजे उसमें पहुंचते ही विधायक ने पहले तो वहां मौजूद कर्मचारियों से जानकारी ली। जिसके बाद खुद महिलाओं के फॉर्म भरना शुरू कर दिए। फार्म भरने के दौरान उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को कहा है कि जल्द से जल्द इस काम को प्राथमिकता के आधार पर करें। साथ ही महिलाओं से अपील की कि वह नि:शुल्क रूप से योजना का लाभ उठाएं।