Sidhi News: शिक्षक ने दूसरी के छात्र से उठवाया मैला, फिर उसी थाली में परोस दी खिचड़ी, परिजन आक्रोशित
शिक्षक के खिलाफ बहरी थाना में केस दर्ज, सीधी जिले के पोखरा गांव का मामला
स्कूली शिक्षा सुधारने के लिए सरकार के द्वारा तरह तरह के जतन किए जाते हैं। लेकिन दूरदराज के गांवों में स्थित स्कूलों की हालत सरकार के उद्देश्यों को पलीता लगा रहे हैं। ताजा मामला एमपी के सीधी जिले से सामने आया है। जहां के संकुल केंद्र पोखरा की शासकीय प्राथमिक शाला पोखरा सथार टोला में कक्षा दूसरी में पढ़ने वाले छात्र से मैला उठवाया गया। मामला सामने आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया।
इधर, छात्र के परिजनों की शिकायत के बाद बहरी थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि पूरी घटना बीते एक फरवरी दिन गुरवार की है जब रोज की तरह दूसरी कक्षा में पढ़नेवाला छात्र सुबह दस बजे स्कूल पहुंचा। जहां शिक्षक मणिराज सिंह गोंड मौजूद थे। स्कूल खोलते ही सबसे पहले उन्होंने वहां पड़ी गंदगी को हटाने के लिए छात्र को कहा, लेकिन जब छात्र ने मैला उठाने से मना कर दिया तो शिक्षक उसे पीटने लगा। और मैला साफ नहीं करने पर स्कूल में नहीं आने देने की धमकी दी।
मारपीट के डर से बच्चे ने किया काम
इधर मारपीट के भय से छात्र गंदगी की सफाई के लिए तैयार हो गया। बताया जा रहा है स्कूल में मिलने वाले मध्यान भोजन के लिए जो थाली उपयोग की जाती है। शिक्षक ने उसी थाली से मैला उठवाया और बच्चे से थाली धुलाई। इसके बाद मध्यान भोजन के समय उसे उसी थाली में खिचड़ी परोसी। इसके बाद शाम को घर पोखरा आकर छात्र ने पिता को घटना की जानकारी दी।
कहा- चपरासी नहीं है, कौन उठाए मैला
बच्चे ने घर आकर सबसे पहले अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। बच्चे की बात सुनकर घर के लोग आक्रोशित हो उठे। जिसके बाद घटना के अगले दिन बच्चे के पिता रवि नंदन साहू (32) सरपंच कमलेंद्र सिंह और गांव के मनोहर सिंह प्राणपति सिंह के साथ स्कूल में पहुंचे। जब बच्चे के पिता ने मामले को लेकर आरेापी शिक्षक मणिराज सिंह गोंड पक्ष जानना चाहा तो आरोपी शिक्षक ने बेहद अपमानजनक तरीके से कहा कि उन्होंने कहा कि यदि स्कूल का मैला बच्चे नहीं हटाएंगे, तो क्या हम हटाएंगे। स्कूल में कोई चपरासी नहीं है। इसके बाद परिजन वापस घर लौट आए और सोमवार को बहरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
बहरी थाने में मामला दर्ज
इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज है। शिक्षा विभाग के मामले में हर कोई आरोपी शिक्षक को गलत बता रहा है वहीं मामले में बहरी थाना प्रभारी रीता त्रिपाठी ने बताया कि मामले में शिकायत प्राप्त हुई थी। पिता के बयान के आधार पर शिक्षक मणिराज सिंह गोंड के खिलाफ धारा 323, 504, 75 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।