Sidhi News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपार्जन केंद्र व उचित मूल्य दुकान का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

नागरिकों को सहज ढंग से सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

 | 
sidhi

सीधी जिले के तहसील बहरी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री साकेत मालवीय ने बहरी में  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपार्जन केंद्र, उचित मूल्य दुकान, तहसील भवन निर्माण जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी योजनाओं के सुचारू संचालन तथा नागरिकों को सहज ढंग से सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 कलेक्टर श्री मालवीय द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान बहरी का आकस्मिक निरीक्षण कर खाद्यान्न उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी प्राप्त की गई। कलेक्टर ने समय से दुकान नहीं खोलने पर विक्रेता को चेतावनी देते हुए दुकान के व्यवस्थित संचालन तथा हितग्राहियों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को पात्रतानुसार निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करें। निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न प्रदाय करने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

 कलेक्टर द्वारा गेंहू उपार्जन केंद्र बहरी का निरीक्षण कर निर्देशित किया गया है कि खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधाओं छायादार बैठने की जगह तथा पेयजल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। किसानों से निर्धारित मात्रा में गुणवत्ता युक्त गेंहू का उपार्जन सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक बारदाने में निर्धारित मात्रा में ही गेंहू लें। खरीदी केंद्र में पर्याप्त मात्रा में तौल कांटो की व्यवस्था रहे तथा श्रमिकों की संख्या भी पर्याप्त रहे जिससे किसानों को अनावश्यक इंतजार नहीं करना पड़े। कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को गेंहू उपार्जन केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।  

sidhi

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहरी के निरीक्षण दौरान कलेक्टर श्री मालवीय ने स्वास्थ्य केंद्र में समुचित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश चिकित्सकों को दिए गए। कलेक्टर श्री मालवीय ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखें तथा आवश्यकतानुसार मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाए।

 भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री मालवीय ने प्रस्तावित तहसील भवन हेतु चिन्हित जमीन का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय कार्यों हेतु उपयोग में लाई जाने वाले भूमियों में निर्माण के पूर्व उसका सही ढंग से नक्शा, खसरा एवं सीमांकन का भली-भांति परीक्षण एवं अवलोकन कर लेना चाहिए। जिससे बाद में किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ें। उनके साथ एसडीएम सिहावल श्री आर के सिन्हा, तहसीलदार बहरी श्री दीपेन्द्र सिंह तिवारी भी उपस्थित रहे।