Sidhi News: पेशाब कांड के आरोपी का घर गिराने के मामले में HC का दरवाजा खटखटाएगा ब्राम्हण संगठन

प्रदेश प्रमुख ने पूछा- आखिर! किस कानून के तहत गिराया गया आरोपी के परिवार का मकान

 | 
sidhi news

 प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड को लेकर ब्राह्मण संगठन कानूनी लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं। पीड़ित दशमत के पैर धोकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों की संभावित नाराजगी को कम करने की कोशिश की तो आरोपी प्रवेश शुक्ला का घर तोड़े जाने की वजह से अब ब्राह्मण संगठन नाराज हो गए हैं। ब्राह्मण संगठन एक तरफ प्रवेश शुक्ला का घर दोबारा बनाने के लिए चंदा जुटा रहे हैं तो दूसरी तरफ कानूनी लड़ाई लड़ने का भी फैसला लिया गया है।

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश प्रमुख पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि आरोपी प्रवेश का घर गिराए जाने को लेकर हम हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे और सरकार से पूछा जाएगा कि किस कानून के तहत आरोपी के परिवार का घर गिरा दिया गया। कुर्बी गांव में प्रवेश शुक्ला के साथ उनके घर में पत्नी, तीन साल की बच्ची और मां- बाप साथ रहते हैं। प्रवेश की पत्नी कंचन ने कहा कि मकान उनकी दादी ने बनवाया था। यह प्रवेश या उसके पिता के नाम पर नहीं था।

शुक्ला के समर्थन में लामबंद हो रहे ब्राह्मण

संगठनों का कहना है कि वह प्रवेश के अपराध का बचाव नहीं कर रहे हैं, लेकिन उसके किए की सजा परिवार को क्यों दी गई ? मकान पर बुलडोजर क्यों चलाया गया ? अब ब्राह्मण संगठन प्रवेश शुक्ला के पिता रमाकांत शुक्ला कर को चंदा दे रहे हैं, ताकि वह दोबारा घर फीर बनवा सकें। अखिल भारतीय ब्राह्मण में समाज के प्रदेश प्रमुख पुष्पेंद्र मिश्रा ने को कहा, आरोपी ने जो किया वह सजा है। योग्य है, लेकिन परिवार क्यों भुगते ? पुष्पेंद्र ने यह भी कहा कि इस मामले ब्राउ को लेकर संगठन मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ऐसा में याचिका दायर करेगा।