Sidhi: BJP कार्यकर्ता ने मानसिक विक्षिप्त पर की पेशाब, Video Viral, CM शिवराज बोले- लगाएंगे NSA

सीधी विधायक का पूर्व प्रतिनिधि बताया जा रहा आरोपी, कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार को घेरा

 | 
bjp

सीधी से भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता का घिनौना वीडियो सोशल मीडिया में आते ही प्रदेश भर में बवाल मच गया। दरअसल वीडियो में बीजपी कार्यकर्ता शराब के नशे में सिगरेट पीते हुए एक मानसिक विक्षिप्त पर पेशाब करता नजर आ रहा है। यह घृणित वीडियो देख हर किसी का दिल पसीज गया। जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है। जो सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल का प्रतिनिधि रह चुका है। 

एडिशनल एसपी, सीधी अंजुलता पटले ने कहा कि आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार यह वीडियो 9 दिन पुराना बताया जा रहा है, जो कुबरी बाजार का है। प्रवेश शुक्ला कुबरी गांव का ही रहने वाला है। पीड़ित युवक आदिवासी समाज का है जो माानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। इधर वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने बीजेपी ओर प्रदेश सरकार को जमकर कोसा। जिसके बाद सीएम शिवराज ने आरोपी पर कड़ी कार्यवाही करने के साथ एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानूून लगाने की बात कही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपराधी को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे। आरोपी पर एनएसए (नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) भी लगाया जाएगा।

कमलनाथ ने सरकार को घेरा
मामले पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि सीधी जिले में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है। आदिवासी युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। मध्यप्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है। इस घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषी व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दी जाए और मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त किया जाए।

 विधायक शुक्ला बोले- पार्टी कार्यकर्ता नहीं 
वहीं सीधी विधायक भी अब कांग्रेस के टारगेट में आ गए हैं। गुड मॉर्निंग ने जब विधायक केदारनाथ शुक्ला से सवाल किया तो उन्होंने प्रवेश शुक्ला को विधायक प्रतिनिधि होने से इंकार कर दिया। उन्होने यह भी कहा कि वह पार्टी का कार्यकर्ता भी नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने ये स्वीकार किया कि वे प्रवेश शुक्ला को जानते हैं। वह सीधी से 20 किलोमीटर दूर कुबरी गांव का रहने वाला है।  

अजय सिंह  बोले- संरक्षण देने वालों पर भी हो कार्यवाही 
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने इस घिघौने कृत्य को भाजपा के राज में आदिवासियों पर बर्बरता की परकाष्ठा बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों की मानसिकता ही आदिवासियों को दबाने और आतंकित करने की है। भाजपा राज में आदिवासियों को अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है।  वे आदिवासी समाज को अपमानित करके हमेशा अपने आपको सम्मानित महसूस करते हैं। यह घटना इसी प्रकार की मानसिकता का परिणाम है। इस घटना से सीधी में मानवता शर्मसार हुई है और यह सभ्य समाज पर कलंक है। श्री सिंह ने कहा है कि इस प्रकार का कृत्य करने वाले और उनको बढ़ावा देने वाले सभी का पर्दाफाश होना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह से मांग की है कि इस घिघौने कृत्य के दोषी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही उन लोगों पर भी सख्त कार्यवाही की जाना चाहिए जो ऐसे लोगों को संरक्षण दे रहे हैं।


 भाजपा का चाल और चरित्र चेहरा उजागर: कमलेश्वर पटेल
 पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस घटना ने जिले के साथ-साथ मध्य प्रदेश को भी शर्मसार कर दिया है जिस प्रकार मानव इक धारणा के विपरीत जाते हुए अप्राकृतिक रूप से भारतीय जनता पार्टी का नेता आदिवासी भाई के ऊपर पेशाब कर रहा है यह मानवीय सोच से भी दूर है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग सत्ता के नशे में चूर है सत्ता के अहम ने और सत्ता की हवस ने मानवीय धारणाओं व मानसिक धर्म को शर्मसार करने का कार्य किया है इस घटना ने देश और प्रदेश के सामने सीधी को कलंकित किया है आज इस घटना ने मानवीय धारणा के प्रतिकूल कार्य करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश शुक्ला का यह कृत्य निंदनीय है।