Sidhi: गांव में डिलेवरी करने पहुंचे Flipkart के डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट कर लूटे 2500 रुपए, मोबाइल भी तोड़ा
सीधी जिले के सेमरिया चौकी अंतर्गत झगरहा गांव का मामला, रिपोर्ट दर्ज

ऑनलाइन डिलेवरी कंपनी फ्लिपकार्ट के कर्मचारी के साथ सीधी जिले में लूट और मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके बाद डिलेवरी बॉय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि फ्लिपकार्ट में डिलीवरी ब्वॉय का कार्य कर रहा एक व्यक्ति डिलीवरी लेकर ग्राम झगरहा पहुंचा था। उसके साथ गाली गलौज व मारपीट हुई है। उसके पैसे भी लूट लिए और उनका फोन तोड़ दिया गया।
फ्लिपकार्ट पर डिलीवरी ब्वॉय का नाम शिव प्रकाश तिवारी है जो सामनों की डिलेवरी लेकर झगरहा गांव पहुंचे था जहां अनुराग मिश्रा नाम के व्यक्ति ने मारपीट की है। इतना ही नहीं बल्कि उस डिलीवरी ब्वॉय से 2500 रुपए लूट लिए हैं और विवो कंपनी का 10 हजार रुपए का फोन तोड़ दिया है। इसकी शिकायत उसने सेमरिया चौकी में दर्ज करा दी है।
सेमरिया चौकी पूरे मामले की जांच कर रही है। पूरे मामले को लेकर चौकी प्रभारी सेमरिया धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि मारपीट का मामला सामने आया है। हमने आवेदन पत्र ले लिया है और अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।