Shahdol News: बारात ले जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी 45 बाराती घायल, 5 की हालत गंभीर

शहडोल जिले के शहरगढ़ गांव से बारात लेकर सीधी के सलवार गांव जा रही थी बस

 | 
rewa

खबर शहडोल से है जहां मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात बारात ले जा रही एक बस अचानक पलट गई दुर्घटना में 45 बारातियों के घायल होने की खबर है जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बेमौसम बरसात से एक और जहां लोग पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है वहीं दूसरी ओर शादियों का सीजन शुरू हो जाने से यह समस्या और ज्यादा बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण मिट्टी गीली होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई और खुशियों का माहौल अचानक मातम में तब्दील हो गया।

मामले की जानकारी देते हुए व्यवहारी पुलिस ने बताया है कि बघेल बस सर्विस की बस देवलोक थाना क्षेत्र के शहर गढ़ गांव से सीधी जिले के सलवार गांव बारात लेकर जा रही थी रात के समय बारिश की वजह से निर्माणाधीन सड़क फिसलन भरी हो चुकी थी जैसे ही बस ग्राम देवरी के पास पहुंची वह घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई। इधर मौके पर मची चीख-पुकार सुन स्थानीय लोग दौड़े और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। देर रात ही पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए व्यवहारी सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।