Shahdol News: खुले में मवेशी छोड़ा तो मिलेंगे 25 जूते और 1000 का जुर्माना, गांव में हुई मुनादी

पंचायतकर्मी की इस मुनादी का वीडियो भी तेजी से हो रहा है वायरल

 | 
shahdol

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ग्राम पंचायतों से जारी किए गए फरमान अब लोगों के आक्रोश का कारण बन रहे हैं दरअसल सोहागपुर और जयसिंहनगर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले 2 ग्राम पंचायतों में ऐसा आदेश जारी किया है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं। जिसमें ग्रामीणों के ऊपर जुर्माना लगाने के साथ-साथ जूते मारने का ऐलान किया गया है। और इसका गलियों में घूम घूम कर प्रचार भी किया जा रहा है।


बताया जा रहा है कि आदेश आवारा पशुओं के संबंध में है ग्राम पंचायतों के द्वारा यह मुनादी करवाई जा रही है कि सभी पशुपालक व किसान अपने अपने पशुओं को बांधकर रखें यदि किसी किसान के मवेशी खुलेआम पाए गए तो उन पर नगद जुर्माना लगेगा और सार्वजनिक जूते मारने की सजा भी दी जाएगी। पंचायत कर्मी की इस मुनादी का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो ग्राम पंचायत खैरा और नगनौड़ी के बताए जा रहे हैं जिनके खिलाफ ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है।


खैरा में जुर्माने के साथ 25 जूते मारने के आदेश
ग्राम पंचायत खैरहा का पहला वीडियो गुरुवार को सामने आया जिसमें एक पंचायत का कर्मचारी डुगडुगी बजाते हुए गांव भर में मुनादी कर रहा है कि अपने अपने मवेशियों को संभाल कर रखें बाद में सरपंच और सचिव को दोष नहीं देना अगर किसी ग्रामीण के मवेशी ने खेतों में नुकसान किया तो प्रति मवेशी 1000 का जुर्माना और 25 पनही यानी जूते मारने का दंड दिया जाएगा।

इसी तरह जयसिंह नगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नगनौड़ी से ऐसा वीडियो सामने आया है जहां मवेशी आवारा घूमने पाए जाने पर उनके मालिकों को 500 जुर्माना और 5 जूते मारने का ऐलान किया गया है।

हालांकि इन आदेशों के बाद अब ग्रामीण आक्रोशित हैं जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस थाना सुहागपुर में मामले की जानकारी भी दी और पुलिस ने समझाइश देकर मामले को रफा-दफा कर दिया है जबकि जयसिंहनगर एसडीएम भागीरथी लहरे  ने जांच के आदेश दिए हैं।