Shahdol News: सीएम डॉ मोहन यादव की सभा में घुसा फर्जी पुलिसकर्मी, शराब के नशे में 2 घंटे तक सुरक्षाकर्मियों की बीच रहा शामिल

सभा में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने आई लड़कियों के बीच भी पहुंचा  

 | 
shahdol

सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। दरअसल आज सीएम शहडोल दौरे पर हैं। जहां एक फर्जी पुलिसकर्मी नशे की हालत में सभा स्थल में घुस गया। और घंटों पुलिस वालों के बीच मौजूद रहा। हालांकि उसकी संदिग्ध हरकतों को देखने के बाद मीडिया कर्मियों ने उससे पूछताछ की तो वह उनसे भागने लगा और भीड़ में गायब हो गया। जानकारी लगते ही सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिस भी सक्रिय हो गई। और उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है। 

बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद आज सीएम डॉ मोहन यादव पहली बार शहडोल दौरे पर हैं। जहां कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वह संभागीय समीक्षा बैठक भी लेंगे। लेकिन मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक की घटना से अधिकारी भी चौकन्ने हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, नकली वर्दी पहने यह युवक दोपहर 12 बजे के आसपास उस प्वाइंट के पास जा पहुंचा, जहां से सीएम डॉ. मोहन यादव को पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रवेश करना था। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी  उसकी पहचान हो गई और अंदर नहीं घुस सका।

लड़कियों के बीच घुसा नशेड़ी 
बताया जा रहा है कि फर्जी पुलिस कर्मी उस गेट से घुसने का प्रयास किया जहां से डॉ मोहन यादव को प्रवेश करना था। वहां खड़ा होकर न केवल वह रौब झाड़ रहा था बल्कि कार्यक्रम में सांस्कृति प्रस्तुति देखने आईं लड़कियों के बीच नशे की हालत में घुस गया। और युवतियों से बात करने लगा।