श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी स्मृति हवाई अड्डा, रीवा को लेकर सिंधिया ने कांग्रेस विधायक को लिखा पत्र
सतना की कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने नामकरण के लिए केंद्रीय मंत्री को लिखा था पत्र

रीवा हवाई अड्डे का नाम श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी स्मृति हवाई अड्डा, रीवा किए जाने को लेकर कॉन्ग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने 17 फरवरी 2023 को केंद्रीय एवं विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक पत्र लिखा था जिसका जवाब पत्र के रूप में मंत्री सिंधिया ने विधायक को दे दिया है।
दरअसल सतना जिले की रैगांव विधायक कल्पना वर्मा को जवाबी पत्र में कहा गया है कि आपने रीवा हवाई अड्डे का नाम श्री युक्त श्रीनिवास तिवारी स्मृति हवाई अड्डा रीवा करवाने का अनुरोध किया है, इस संबंध में आपको सूचित करना चाहूंगा कि मौजूदा प्रक्रिया के अनुसार हवाई अड्डा/सिविल एयर टर्मिनल के नामकरण /पुनः नामकरण के प्रस्तावों पर संबंधित राज्य विधानसभा में प्रस्ताव पारित संकल्प के साथ राज्यसभा से प्राप्त अनुशंसा मिलने पर केंद्रीय मंत्रिमंडल के अंतिम अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाता है।
पत्र में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार से रीवा हवाई अड्डे के नामकरण हेतु अभी तक कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि राज्य सरकार से प्रस्ताव मिलने पर नागर विमानन मंत्रालय द्वारा यथा उचित कार्यवाही करने का आश्वासन मिला है।