Satna News: महिला के अंतिम संस्कार के बाद घर पहुंचे तो LPG सिलेंडर से भड़की आग, 3 लोग झुलसे

लखेरा परिवार के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, सतना के प्रेम नगर मोहल्ले की है घटना

 | 
satn a

 बड़ी खबर सतना के प्रेम नगर मोहल्ले से आ रही है जहां आपदाओं ने पूरे परिवार को संकट में डाल दिया और उनकी कहानी सुनकर आसपास के लोग भी सिरह उठे। दरअसल प्रेम नगर मोहल्ले में रहने वाले लखेरा परिवार के लोग बुजुर्ग सदस्य के निधन पर अंतिम संस्कार के लिए गए हुए थे। इसी बीच घर में एलपीजी सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग भड़क गई। और घर में मौजूद महिला समेत तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए।


जानकारी के अनुसार शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत प्रेम नगर में एक घर में एलपीजी गैस सिलेंडर की पाइप लाइन के हिसाब से अचानक आग भड़क गई। झुलसने वालों में मुन्ना लखेरा प्रेमचंद्र लखेरा के साथ देवकी लखेरा भी शामिल रहे। जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

नए सिलेंडर में हुआ लीकेज
परिजनों ने बताया कि उनकी माता जी का निधन हो गया था रविवार को घर के लोग अंतिम संस्कार के लिए गए हुए थे लौट कर आने पर पता चला कि घर में रसोई का सिलेंडर खत्म हो गया है। जिसके बाद रसोई में नया सिलेंडर लगाया जा रहा था कि अचानक गैस पाइप से तेजी से लीक हुआ और आग भड़क गई जब तक कोई कुछ समझ पाता आग तेजी से फैल चुकी थी जिसकी आगोश में घर के सामान सहित कई लोग भी आ गए थे।

पहले तो घर में मौजूद लोग आग से बचने के लिए बाहर की ओर भागे लेकिन अंदर की चीर पुकार सुन किसी कदर आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया और इस बीच महिला सहित तीनों लोग बुरी तरह से झुलस चुके थे।