Satna News: एक्सीडेंट के बाद बाइक में लगी आग, 200 मीटर तक जलती बाइक को घसीटती रही बस

हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

 | 
bus

खबर सतना से है जहां एक बस और बाइक सवार की भिड़ंत हो गई जिसके बात बस जल्दी बाइक को लगभग 200 मीटर तक घसीटते ले गई उस्मा इस घटना का वीडियो आप सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से तेज रफ्तार बस के नीचे जलती हुई बाइक फंसी हुई है और वह तेजी से आगे बढ़ रही है।

घटना मंगलवार को रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र केक कोरीगवां मोड की जहां बेला बमीठा हाईवे में रीवा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की बस ने बाइक सवार दो युवकों को बुरी तरह से कुचल दिया हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। हादसा इतना खतरनाक था कि बाइक में आग लग गई। लेकिन बस चालक ने किसी की परवाह न करते हुए जलती हुई बाइक को घसीटते हुए 200 मीटर आगे तक ले गई।

bus

हादसे में 20 वर्षीय सागर कोल की मौत हो गई। जबकि 20 वर्षीय प्रदुम कोल की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि दोनों बाइक से कोरीगवां मोड़ से अंदर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। तभी सतना की ओर से रीवा जा रही तेज रफ्तार बस ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया और इसी बीच बाइक में आग लग गई।

वहां मौजूद किसी स्थानीय ने इस पूरे मामले का वीडियो भी बनाया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हादसे के बाद मृतक की बाइक में आग लग गई जिसका एकता सड़क पर तो दूसरा हिस्सा बस के निचले हिस्से में फंस गया और बस लगभग 200 मीटर तक बाइक के चलते हुए टुकड़े को घसीटते हुए ले गई। जिसके बाद रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है वह मामले की जांच में जुट गई है

bus