Satna: सॉ मिलों के खिलाफ वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 7 आरा मशीन सील, कीमती लकड़ियों का स्टॉक जब्त

सॉ मिलों से सागौन-शीशम समेत इमारती लकड़ियों का भारी स्टॉक बरामद, संचालकों में हड़कंप

 | 
satna

सतना वन मंडल की टीम ने रविवार को सॉ मिलों यानी लकड़ी के तारों में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में इमारती और जलाऊ लकड़ी का अवैध स्टॉक जप्त किया तथा 7 आरा मशीनों को सील कर दिया है। वन विभाग के एक्शन के बाद जिले भर के लकड़ी कारोबारियों में हड़कंप मच गया।

दरअसल यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब मुकुंदपुर रेंज से सागौन तस्करी की खबर मिली जिसके बाद वन विभाग हरकत में आ गया और शनिवार को आरा मशीनों में बड़ी छापेमारी की गई। अलग-अलग सॉ मिलों में देते हुए वन विभाग ने बड़े पैमाने पर लकड़ी के अवैध भंडारण और नियमों के विपरीत आरा मशीनों जब तक करते हुए संचालकों को भी पकड़ा है।

कुल मिलाकर सात आरा मशीनों को सील कर दिया गया है जानकारी के अनुसार यह पूरी कार्यवाही वन मंडल अधिकारी विपिन पटेल के निर्देशन में देर रात तक चलती रही। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान लकड़ी के टालों में कई व्यापारियों के यहां अवैध भंडारण पाया गया जिनके दस्तावेज भी वन विभाग को जांच के दौरान नहीं मिले। आना मशीनों में शीशम सागौन के अलावा इमारती लकड़ियों का स्टॉक मिला है जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है वन विभाग ने क्रेन मंगाकर आरा मशीनों से बड़ी-बड़ी लकड़ी की सिल्लियों को जप्त किया।