Sadhvi Pragya Angry at Media: टिकट कटने के सवाल पर मीडिया पर भड़कीं प्रज्ञा ठाकुर, बोलीं- मुझे बदनाम कर कुछ नहीं कमा पाओगे

भोपाल से प्रज्ञा की जगह पूर्व महापौर आलोक शर्मा बनाए गए हैं बीजेपी प्रत्याशी 
 

 | 
sadhvi pragya

भोपाल। भोपाल संसदीय सीट से टिकट कटने के बाद सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर सियासी सुर्खियों में आ गई हैं। हर तरफ यही सवाल है कि आखिर उनका टिकट क्यों कटा? वहीं मीडिया ने भी जब उनसे इस सवाल का जवाब तलाशना चाहा तो प्रज्ञा ठाकुर नाराज हो गईं। टिकट कटने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि, 5 साल में मेरे बयानों को तोड़ मरोड़ कर खूब टीआरपी बटोरी।

साध्वी बोली- मैं मीडिया से हाथ जोड़ती हूं हम जो बोलते हैं आप उसे तोड़ मरोड़ कर दिखाते हो, मैं बोलती कुछ हूं और टीआरपी के लिए कुछ और चला देते हो। आप लोग हमें बदनाम करते हो। हमें बदनाम करके आप लोग कुछ नहीं कमा पाओगे। जितनी टीआरपी आपके बटोरनी थी हमारे राजनीतिक 5 वर्षों में अपने काम ली। हम प्रचारित होने का शौक नहीं रखते। विवादित बयान कर चलाते हैं मैंने कुछ भी नहीं कहा उसके बाद भी कह दिया कि भड़की प्रज्ञा यह भी कोई बात हुई।

बता दें आगामी लाकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मध्य प्र की 29 में से 24 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। इन 24 सीटों में बीजेपी ने कई सांसद के टिकट यथावत रखे हैं तो वहीं कुछ सांसदों के टिकट काटकर अन्य बीजेपी नेता को टिकट दिए हैं। ऐसा ही भोपाल संसदीय क्षेत्र में भी हुआ है। यहां बीजेपी ने वर्तमान सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काटकर पूर्व महापौर आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। टिकट कटने पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नाराजगी बताई जा रही है।

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के टिकट काटने के पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नाराजगी बताई जा रही है। संसद में नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाराज हो गए थे और उन्होंने कहा था कि मैं उन्हें दिल से माफ नहीं कर पाऊंगा। इसे लेकर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का दर्द भी छलका उठा। उन्होंने कहा कि मेरे कुछ शब्द शायद प्रधानमंत्री मोदी को पसंद नहीं आए।