रीवा-सिंगरौली रेलवे लाइन: पूरे रूट में पड़ेंगे 11 रेलवे स्टेशन, 4 का निर्माण पूरा

2 स्टेशन में हुआ आधा काम, 4 स्टेशन का निर्माण अभी शुरू नहीं

 | 
rewa

रीवा को रेल लाइन के माध्यम से सीधी-सिंगरौली को जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट चल रहा है। दरअसल ललितपुर-सिंगरोली रेलखण्ड के अंतर्गत रीवा से सिंगरौली के बीच कुल 11 रेलवे स्टेशन होगे। जिसमें से 10 स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है। जबकि बरगवां का रेलवे स्टेशन पहले से ही बना हुआ है। अच्छी बात यह है कि 11 में 4 स्टेशनों का निर्मार्ण कार्य पूरा हो चुका है। जबकि 2 स्टेशन में आधा निर्माण हो चुका है।

रीवा से सिंगरौली के बीच 11 स्टेशनों में से दो स्टेशन रीवा जिले में हैं जबकि 6 रेलवे स्टेशन सीधी जिले में बनाये जा रहे हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन सिंगरौली जिले में होगे मसलन रीवा से मंगल जाने के दौरान 11 स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव होगा बताया गया है कि वा रेलवे स्टेशन से रेलवे स्टेशन तक लाइन बिछाई जानी है। जबकि बरगवां से सिंगरौली तक रेल लाइन पहले से ही बनी हुई है।

rewa
2024 तक ट्रेन सीधी पहुंचाने का प्रयास
सालों पुराने प्रोजेक्ट में रेलवे अब तेजी ला रहा है ताकि जल्द से जल्द विंध्य की राजधानी रीवा से ऊर्जाधानी सिंगरौली तक ट्रेन दौड़ाई जा सके। रेलवे का प्रयास है कि  साल 2026 तक रीवा से सिंगरौली तक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाए। जबकि सीधी तक 2024 के अंत तक ट्रेन का परिचालन किये जाने की तैयारी की गई।


इन रेलवे स्टेशनों का काम पूरा 
रीवा जिले के अंतर्गत आने वाले दोनों रेलवे स्टेशनों सिलपरा और गोविन्दगढ़ रेलवे स्टेशन का निर्माण हो चुका है। कुल मिलाकर चार रेलवे स्टेशन का निर्माण पूरा कर लिया गया है। जिनमें सिलपरा, गोविन्दगढ़, बघवार और रामपुर नैकिन रेलवे स्टेशन बन चुका है। जबकि चुरहट और रेलवे स्टेशन का अभी आधा निर्माण हुआ है। इसके अलावा शेष चार रेलवे स्टेशन का निर्माण अभी शुरू नहीं हो सका है।


सबसे कम और सबसे ज्यादा दूरी वाले स्टेशन
पूरे रूट में सबसे कम दूरी सिलपरा और गोविन्दगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच रीवा जिले में पड़ने वाले इन दोनों रेलवे स्टेशनों के बीच की दूरी सिर्फ 9.65 किलोमीटर की है। जबकि  उसमें बहरी से देवसर स्टेशन के बीच दूरी सबसे ज्यादा होगी। इन दोनों रेलवे स्टेशनों के बीच की दूरी 25.5 किलोमीटर की रहेगी।