Rewa-Singrauli Railline: रीवा-सिंगरौली रेल लाइन के जल्द विस्तार को लेकर डिप्टी सीएम का प्रयास तेज, रेलवे अधिकारियों के साथ की बैठक

रीवा से गोविंदगढ़ तक रेल चलाने को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण करने के लिए निर्देश 

 | 
rajendra shukla

रीवा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने जबलपुर में रेलवे के अधिकारियों के साथ रीवा-सीधी रेल लाईन के कार्यों की समीक्षा को। समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया कि रीवा सीधी रेल लाइन के चल रहे कार्यों में तेजी लाई जाए। गोविंदगढ़ तक रेल पटरी का कार्य पूर्ण हो चुका है। रीवा से गोविंदगढ़ तक रेल चलाने की पूरी तैयारी भी हो चुकी है। ऐसे में रीवा से गोविंदगढ़ तक रेल चलाने को लेकर जल्द से जल्द सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण किया जाए।

 

श्री शुक्ल ने कहा कि गोविंदगढ़ से बघवार तक रेल लाईन का विस्तार किया जाए। यहां रेल पटरियों को डालने के कार्य को तेजी के साथ पूरा किया जाए। जिससे आने वाले दिनों में रीवा में चलने वाली रेल गोविंदगढ़ से आगे सीधी जिले के बधवार तक चलना शुरू हो जाए। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने बैठक के दौरान रीवा-सीधी रेल लाइन के चल रहे कायों की जानकारी ली। । इस दौरान उनके द्वारा रेलवे के अधिकारियों से कहा गया कि यह प्रयास करें कि रोया में नोभी तक रेल चलने को लेकर जो कार्य अभरे उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। राम साधी रेल लाउन निधारित समय सीमा से काफी पीछे है। उसमें कई तरह के कारण जिम्मेदार हैं। भू-अर्जन का कार्य अब काफी कम बचा हुआ है। जिन क्षेत्रों के किसानों को रेलवे का भू अर्जन अभी तक नहीं मिला है उनको भू-अर्जन की राशि प्रदान कराने के लिए तेजी प्रदर्शित की जाए। इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने भी बताया कि रीवा- सीधी रेल लाईनव का कार्य प्रगति पर है। रोया से गोविंदगढ़ तक रेल चलाने के लिए ट्रायल का कार्य भी पूरा हो चुका है। गोविंदगढ़ तक जल्द ही रेल दौराना हो जाएगी। गोविंदगढ़ ने आगे छुहिया घाटी तक रेल पटरी पालने का काम अब ऑतम चरण में है। 

 tunnel

सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है रीवा-सीधी रेल लाइन
जबलपुर में रेलवे की आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल नें जहां रेल लाइन के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए कहा, वहीं  विभागीय अधिकारियों का कहना था कि रीवा-सीधी रेल लाईन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इसी वजह से सीधी से बधवार के बीच पुल-पुलियों का निर्माण कार्य कराने का काम अब अंतिम चरण में है। वहीं रीवा जिले के गोविंदगढ़ तक पहले ही रेल पटरी डालने का काम पूर्ण करने के साथ ही गोविंदगढ़ तक रेल चलाने के लिए ट्रायल का काम भी पूर्ण हो चुका है। रीवा-गोविंदगढ़ के बीच जल्द ही रेल दौड़ना शुरू हो जाएगी। इस वर्ष के अंत तक सीधी जिले के बधवार तक रेल पटरी डालने का काम पूर्ण करने का लक्ष्य है। 

 

रीवा-सिंगरौली में जल्द दौड़ेगी ट्रेन 
सीधी जिले में रेल पटरी डालने का काम शुरू होने के साथ ही गोविंदगढ़ तक चलने वाली रेल को बघवार तक चलाने की कार्ययोजना पर भी काम शुरू किया जाएगा। रेलवे द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि रीवा से सीधी तक रेल चलना शुरू हो जाए तो उसके बाद दूसरे फेज में सीधी से सिंगरौली रेलवे लाईन के निर्माण कार्य में भी गति लाई जाए। उप मुख्यमंत्री द्वारा बैठक में साफ तौर पर रेलवे के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रीवा- सिंगरौली रेल लाईन के कार्य में अपेक्षित तेजी लाने के साथ यह भी प्रयास किया जाए कि सीधी एवं सिंगरौली के बीच मुआवजा वितरण का काम भी शत प्रतिशत पूरा हो सके। वहीं रेलवे स्टेशनों का काम भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

jbp

 

रेलवे टनल में पटरी डालने का काम जारी  
छुहिया घाटी में मौजूद रेलवे टनल में पटरी डालने का काम किया जाएगा। टनल के अंदर रेल पटरी डालने का काम पूर्ण होने के बाद बघवार तक भी पटरी बिछा बिछाने का कार्य अंतिम चरण में पहुंच जाएगा। रेलवे द्वारा रीवा-सीधी रेल लाइन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल किया गया है। इसी वह में रेल पटरी डालने के कार्य को निधारित मापदंडों के अनुरूप पूर्व कराने का प्रयास किया जा रहा है।

 रेलवे अधिकारियों ने समीक्षा बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्रों को आश्वस्त किया कि रीवा-सीधी के बीच रेल चलाने को लेकर विभागीय स्तर पर जो कार्य अभी शेष है उनको जल्द से जल्द पूर्ण कराने का प्रयास किया जा रहा है। विभागीय स्तर पर चल रहे रेलवे के कार्य को लगातार मानीटरिंग बड़े अधिकारियों द्वारा की जा रही है।