Rewa News: प्रेमी व मां-बाप के साथ मिलकर महिला ने की पति की हत्या, बोली- कर ली खुदकुशी

पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, प्रेमी व मां सहित महिला गिरफ्तार, बाप फरार 

 | 
rewa

एक्सट्रा मैरिटल अफेयर यानी विवाहेत्तर संबंध कितना खतरनाक होता है आप इस खबर से समझ सकते हैं मामला रीवा जिले का है जहां प्रेम प्रसंग में पड़ी महिला ने अपने प्रेमी व मां-बाप की मदद से पति को जहर देकर हत्या कर दी है। और रिश्तेदारों को आत्महत्या की झूठी कहानी सुनाई। लेकिन युवक के माता पिता की मांग पर पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला सामने आ गया। 

घटना रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत घोघर का है। जहरं 19 मार्च को मृतक शाहिद खान पुत्र सलामत खान 32 साल निवासी घोघर थाना सिटी कोतवाली हाल दुर्गा मंदिर के पास पड़रा की अज्ञात जहर खाने से मृत्यु हो गई। पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद आरोपी महिला ने ससुर से कहा कि आपके बेटे अज्ञात जहर खाकर सुसाइड कर लिए है। हालांकि मृतक के पिता शुरुआत से ही हत्या की आशंका जाहिर कर रहे थे। मृत युवक के पिता ने पुलिस को बताया कि  हमारे बेटे की हत्या पत्नी अपने प्रेमी और मां व बाप के साथ मिलकर की है। ऐसे में पुलिस ने सभी संदेहियों को उठाया।

महिला प्रेमी और मां गिरफ्तार, बाप फरार 
पूछताछ में तय हुआ कि मृतक की पत्नी शालेहा परवीन, प्रेमी बंटू खान, मृतक की सास मोना परवीन, मृतक के ससुर शमसादुल हक उर्फ सीमू ने षड्यंत्र रचा है।  सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। फिलहाल पत्नी, प्रेमी और मां को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। जबकि बाप फरार है।  
  
चाय, पानी व खाने में दिया जहर
इधर पोस्टमार्टम की जांच में पता चला कि मृतक को चाय पानी व खाने में जहर मिलाकर दिया गया है। जिससे युवक के शरीर से प्राण निकल गए है। ऐसे में अपराध पत्नी, प्रेमी और सास व ससुर को आरोपी बनाया है। दावा है कि चारों मिलकर हत्या को सुसाइड का रूप दे रहे थे।