Rewa News: रीवा-प्रयागराज हाइवे में बेकाबू फोरव्हीलर ट्रक से टकराई, चार महाकुम्भ यात्रियों की मौत
मनगवां थाना क्षेत्र से 6 घायलों को उपचार के लिए लाया गया अस्पताल, ड्राइवर को पर्याप्त नींद न मिलने से हुआ हादसा

रीवा। हाइवे में महाकुम्भयात्रियों के सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हे। बीती रात फिर एक भीषण हादसा हुआ है। एक चार पहिया गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में चार महाकुम्भ यात्रियों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने उपचारार्थ अस्पताल में दाखिल कराया है। दुर्घटना वाहन की तेज रफ्तार की वजह से होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि बीती रात एक भीषण हादसे में चार महाकुम्भ यात्रियों की मौत हो गई। होशंगाबाद से महाकुम्भस्नान के लिए श्रद्धालु चार पहिया वाहन से प्रयागराज गए थे जहां से बीती रात वे वापस अपने घर लौट रहे थे। वे लोग गंगेव के पास आए तो चालक को अचानक नींद आ गई। ड्राइवर को पर्याप्त नींद नहीं मिली थी और उसकी गाड़ी अचानक बेकाबू होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। तीन महाकुम्भयात्रियों की स्पॉट में मौत हो गई।
बताया गया है कि आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। घायलों को गाड़ी से बाहर निकलवाया और उनको उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। हॉस्पिटल पहुंचने पर एक महिला की सांसे थम गई। दो घायलों की हालत अभी भी काफी ज्यादा नाजुक है और उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। महाकुम्भ के कारण दूसरे प्रांतों से लोग गंगा स्नान करने आ रहे है। ड्राइवर को पर्याप्त नींद नहीं मिलती है जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
ये थे मृतक और घायल
इस दुर्घटना में मरने वालों की पहचान चंपालालजी यदुवंशी पिता बाबूलाल 60 निवासी लुचगांव थाना शिवपुर नर्मदापुरम, तुलाराम यदुवंशी पिता बदामालाल यदुवंशी, प्रतीक यदुवंशी पिता माखन लाल जी यदुवंशी 30, सियासुंदर यदुवंशी पिता ज्ञान सिंह यदुवंशी सभी निवासी नर्मदापुरम है। इसके अलावा घायलों में मान सिंह यदुवंशी पिता किशन यदुवंशी 60 वर्ष, अमरदास यदुवंशी पिता श्यामलाल 45 वर्ष, रमेशलाल यदुवंशी पिता चैन सिंह यदुवंशी 70 वर्ष, राजकुमार यदुवंशी पिता सोम सिंह यदुवंशी 35 वर्ष, जितेन्द्र यादव पिता रामबाबू यादव 24 वर्ष सभी निवासी नर्मदपुरम है। इनमें जितेन्द्र की हालत काफी ज्यादा गंभीर है।
इनका कहना है-
बीती रात हाइवे में एक्सीडेंट हुआ था। महाकुम्भ यात्रियों का वाहन ट्रक से टकरा गया था जिसमें तीन लोगों की स्पॉट में मौत हो गई थी और एक घायल ने आज एसजीएमएच में दमतोड़ दिया। सभी घायलों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। दुर्घटना ड्राइवर को पर्याप्त नींद नहीं मिलने की वजह से होने की बात सामने आ रही है।
-वर्षा सोनकर, टीआई मनगवां