Rewa News: क्योटी जलप्रपात ने उगली दो लाशें, रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद लाशों को निकाला बाहर

एक शव की हुई पहचान, दूसरे की जानकारी जुटाने में लगी लालगांव चौकी पुलिस

 | 
kyoti

रीवा जिले के लाल गांव चौकी अंतर्गत क्योटी जलप्रपात में पानी के ऊपर दो लाशें तैरती दिखने पर क्षेत्र में सनाका मच गया। स्थानीय लोगों ने लालगांव चौकी पुलिस को मामले की जानकारी दी पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचते हुए शव को बाहर निकालने के प्रबंध करने शुरू कर दिए लेकिन 500 फीट नीचे गहरे कुंड से शव को बाहर निकालना पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती रही। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने अपने आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी तथा रीवा से एसडीआरएफ और गोताखोरों का दल रवाना हुआ लेकिन मंगलवार देर शाम हो जाने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन बुधवार को शुरू हुआ।

रेस्क्यू ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद ही एसडीआरएफ और गोताखोरों की काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाल लिया गया है जिसमें एक शव की पहचान की जा चुकी है लाल गांव चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि लाश लगभग 7 दिन पुरानी है जिसकी पहचान राहुल साकेत उम्र 21 वर्ष निवासी क्योंकि बताई जा रही है जबकि दूसरा सब 15 दिन पुराना है जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

बता दें कि क्योटी जलप्रपात में आए दिन लाशें बरामद हो रही है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ना होने की वजह से पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माने जाने वाला क्योटी जलप्रपात सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है वहीं कई बार नशे की वजह से अथवा आप जानकारी ना होने की वजह से भी लोग जलधारा के बहाव में आ जाते हैं और जान गवानी पड़ती है स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार प्रशासन से क्योटी में सुरक्षाकर्मी तैनात करने व जलप्रपात के चारों ओर रेलिंग की मांग की जा चुकी है। लेकिन फिलहाल प्रशासन इस दिशा में कुछ भी करने के मूड में नजर नहीं आ रहा।