Rewa News: रीवा-रानी कमलापति-रीवा सहित 3 स्पेशल ट्रेनों को रेलवे ने किया निरस्त, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

जबलपुर-दुर्ग-जबलपुर, रानी कमलापति-माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति ट्रेनें भी अपरिहार्य कारणों से की गईं कैंसिल

 | 
rewa

रीवा-रानी कमलापति-रीवा सहित तीन स्पेशल ट्रेनों को रेल प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों के चलते निरस्त किया गया है। गुड मॉर्निंग को मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ / टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-दुर्ग-जबलपुर, रीवा-रानी कमलापति-रीवा एवं रानी कमलापति-माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

प्रारंभिक स्टेशनों से निरस्त हुईं ये रेलगाड़ियाँ
रीवा-रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन (14 फेरे): ट्रेन नंबर 02174 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई 2024 तक (7 फेरे )। ट्रेन नंबर 02173 रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई 2024 तक (7 फेरे )।  बता दें कि रीवा से रानी कमलापति स्टेशन के लिए रेवांचल एक्सप्रेस के अलावा हर शनिवार स्पेशल ट्रेन की चलाई जा रही थी। इस ट्रेन के निरस्त होने से रीवा समेत आसपास के जिलों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वैसे भी इन दिनों रीवा से भोपाल के नई ट्रेन चलाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। इस संबंध मे गुड मॉर्निंग ने पहल की थी, जिसके बाद यात्रियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस विधायक अजय सिंह राहुल ने एक और डेली ट्रेन चलाए जाने की मांग की है साप्ताहिक ट्रेन के निरस्त हो जाने के बाद प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए दो ट्रेन मौजूद हैं जिसमें रेवांचल एक्सप्रेस व वंदे भारत का नाम शामिल है। लेकिन वंदे भारत का किराया अधिक होने की वजह से ज्यादातर लोग इससे बचते नजर आते हैं।  


 इसी तरह जबलपुर-दुर्ग-जबलपुर स्पेशल ट्रेन (10 फेरे): ट्रेन नंबर 01701 जबलपुर - दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 20 मई से 17 जून 2024 तक (5 फेरे )। ट्रेन नंबर 01702 दुर्ग - जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 मई से 18 जून 2024 तक (5 फेरे ) को निरस्त किया गया है।


वहीं रेलवे ने रानी कमलापति-माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन (14 फेरे): ट्रेन नंबर 01667 रानी कमलापति - माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 मई से 24 जून 2024 तक (7 फेरे )। ट्रेन नंबर 01668 माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन - रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 मई से 25 जून 2024 तक (7 फेरे ) को कैंसिल करने का निर्णय लिया है।


वहीं पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस / रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर ही यात्रा करें।