Rewa News: लक्ष्मणबाग के नए महंत की नियुक्ति का विरोध तेज़, संत बोले- यह गुरु-शिष्य परंपरा के विरुद्ध

रामानुज शिष्य परंपरा के काशी पीठाधीश्वर गोपाल आचार्य ने कलेक्टर को लिखा पत्र

 | 
lakshman bagh

उत्तर भारत में रामानुज संप्रदाय के सबसे बड़े संस्थानों में शामिल लक्ष्मणबाग के नए महंत की नियुक्ति को लेक विवाद शुरू हो गया है। कई लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है और कहा है कि अब तक लक्ष्मणबाग संस्थान महंत उसी व्यक्ति को नियुक्त किया जाता रहा है जो शिष्य परंपरा का पालन करता रहा है। बता दें कि यहां पर गत दिवस अयोध्या के राघवाचार्य को महंत बनाया गया है।

जिसके बाद लक्ष्मणबाग से जुड़े और रामानुज शिष्य परंपरा के काशीपीठाधीश्वर गोपालाचार्य ने लक्ष्मणबाग के प्रशासक कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि राघवाचार्य लक्ष्मणबाग शिष्य परंपरा के नहीं है। इसलिए उनकी नियुक्ति लक्ष्मणबाग के महंत के रूप में नहीं होना चाहिए। 

सन्तों ने मांग उठाई है कि लक्ष्मणबाग शिष्य परंपरा से जुड़े किसी व्यक्ति को महंत नियुक्त करने की प्रक्रिया अपनाई जाए। कुछ दिन पहले लक्ष्मणबाग के महंत हरिवंशाचार्य का निधन हुआ हैं। इस कारण नए महंत की नियुक्ति होनी है। गत दिवस एक बैठक में राघवाचार्य के नाम की घोषणा के बाद कई लोगों ने विरोध किया है।

त्रिदंडी मठ ने दर्ज कराई आपत्ति
पूर्व महंत हरिवंशाचार्य के निधन पर बैकुठोत्सव समारोह एवं नए महंत की नियुक्ति के लिए पट्टाभिषेक समारोह का आयोजन चार एवं पांच जुलाई को लक्ष्मणबाग संस्थान परिसर में ही आयोजित किया जा रहा है। इस पर शहर में बड़ी संख्या में आमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। जिसमें त्रिदंडी मत गोविंदगढ़ के प्रमुख स्वामी शेषमणिदासाचार्य का भी निवेदक के तौर पर नाम अंकित किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनसे कोई अनुमति नहीं ली गई। कहा कि यह आयोजन विधि विरुद्ध है, महंत की नियुक्ति का अधिकार शासन को है और बिना नियुक्ति पट्टाभिषेक कार्यक्रम अवैध है। इसलिए न तो इस आयोजन को उनकी सहमति है और न ही वह इसके स्वागताकांक्षी हैं।