Rewa News: ट्रक ड्राइवर-क्लीनर से मारपीट कर बदमाशों ने की लूट, ट्रकवालों ने लगाया जाम

पुलिस पर लगाया लेटलतीफी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस 

 | 
REWA

ट्रक चालक व क्लीनर से लूट का मामला सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार रीवा के चोरहटा बाईपास में अज्ञात बदमाशों ने चावल से लोड ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पीड़ित ड्राइवर के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन काफी देर बाद भी जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची आक्रोशित चालकों ने हाईवे को अवरूद्ध कर दिया।

इधर दो घंटे से लगे लंबे चक्काजाम की जानकारी के बाद चोरहटा पुलिस मौके पर पहुंची है। जिसने चालक व परिचालक से बयान लिए। और मारपीट में जख्मी ड्राइवर व क्लीनर को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक ड्राइवर ने 10 हजार रुपए नकदी लूट का दावा किया है। वहीं पुलिस मारपीट की वजह कुछ और मान रही है।
 

ट्रक चालक कृष्णाकांत पटेल निवासी देवतालाब और क्लीनर प्रदीप पटेल ने बताया कि वह   मंगलवार की शाम बिहार से चावल लोड कर रीवा के रास्ते नागपुर जा रहे थे। आरोप है कि ट्रक रतहरा बाईपास होकर चोरहटा की ओर जा रहा था। तभी जेपी मोड के पास 6 बाइकों में सवार 12 बदमाश आए। जिन्होंने पीछा कर ट्रक रोकवाया। तो चालक ने रोक दिया। जब तक ड्राइवर व क्लीनर कुछ समझ पाते। तभी अज्ञात बदमाश आए। इसके बाद लाठी व डंडे लेकर दोनों पर टूट पड़े। कई बदमाशों ने पत्थरों से मारपीट करते हुए दोनों के हाथ को जख्मी कर दिया। विरोध करने पर एक दर्जन बदमाशों ने ट्रक का कांच भी तोड़ दिया। झीना झपटी के दौरान 10 हजार कैश भी लूट लिए। और मौके से फरार हो गए। 

वहीं पुलिस मारपीट की वजह कुछ और ही मान रही है चोरहटा पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।  इधर चालक का आरोप है कि वारदात के बाद तुरंत डायल 100 को सूचना दी। फिर भी चोरहटा थाने का अमला मौके पर नहीं आया। ऐसे में आक्रोशित होकर नेशनल हाईवे 30 में चक्काजाम कर दिया। दो घंटे तक चले विरोध के बाद आखिरकार पुलिस आई। ट्रक चालकों को समझाइश देकर जाम खुलवाया गया। चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने कहा कि लूट जैसे कोई बात नहीं है। पूरे प्रकरण की जांच चल रही है।