Rewa News: रीवा में प्रेम-प्रसंग में युवक ने दी अपने अपहरण की सूचना, प्रेमिका के पास पहुंचा

सिरमौर पुलिस ने प्रेमिका के घर से युवक को किया दस्तयाब, घर वाले भी हैरान

 | 
Rewa

रीवा। घर वालों की आंखों में धूल झोंककर प्रेमिका के पास जाने के लिए एक युवक ने अपने अपहरण की साजिश रच डाली। उसने घर वालों को अपहरण की झूठी सूचना दी और प्रेमिका के पास पहुंच गया। सूचना पर तुरंत पुलिस हरकत में आ गई और घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। वह प्रेमिका के घर में मिला जिसे वापस लाकर घर वालों को सौंप दिया गया है।


बताया गया है कि एक युवक ने प्रेम प्रसंग में अपने अपहरण की साजिश को रच दिया। राजगढ़ थाना सिरमौर का मनीष मिश्रा 28 साल गत दिवस पूणे जाने की बात बोलकर घर से निकला था। वह पूणे में रहकर काम करता था जिस पर घर वालों को भी उसके जाने में हैरानी नहीं हुई।

उसने बाद में घर वालों को फोन किया और बताया कि उसका इटारसी रेलवे स्टेशन से चार अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया है और उसको जंगल की तरफ ले जा रहे है। उसने वीडियो काल करके घर वालो को जंगल भी दिखाया जिस पर घर वाले उसकी बातों में आ गए। घर वाले उसकी बातों में आ गए पुलिस को सूचना दे दी। 


बताया गया है कि आनन-फानन में पुलिस टीम हरकत में आ गई। थाना प्रभारी जेपी पटेल ने साइबर से उसके मोबाइल की जानकारी मंगाई तो वह रामपुर नैकिन में था जिससे उसके अपहरण की सूचना संदिग्ध लगी। तत्काल उसको बरामद करने के लिए पुलिस की एक टीम रामपुर नैकिन भेजी गई जिसने युवक को दस्तयाब कर लिया और उसको थाने लेकर आई।

थाने में उसकी अपहरण की साजिश बेनकाब हो गई और पुलिस ने उसके बयान लेने के बाद घर वालों को सौंप दिया। वह कुछ दिन प्रेमिका के साथ बिताना चाहता था जिसके लिए उसने घर वालों को यह झूठी सूचना दी थी जिससे वे उस पर नाराज न हो। 


लंबे समय से चल रहा प्रेम प्रसंग
उक्त युवक का महिला के साथ प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था। महिला विधवा थी जिससे आरोपी मोबाइल पर बातचीत करता था। बाद में वह प्रेमिका से मिलने गया हुआ था। वह दिन में जंगल में छिपा रहता और रात में अपनी प्रेमिका के घर पहुंच जाता था। कई दिनों तक वह इसी तरह लुकाछिपी करता रहा लेकिन घर वालों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर उसकी साजिश अधिक समय तक नहीं टिक पाई।


पुलिस ने पूरी साजिश का किया खुलासा
युवक को सकुशल दस्तयाब करने के उपरांत पुलिस ने उसकी साजिश पर से भी पर्दा हटा दिया है। घर वाले अपने लड़के का अपहरण होने की बात से परेशान थे लेकिन वह अपनी प्रेमिका के साथ था। पुलिस ने थाने लाकर जब घर वालों को असली कांड बताया तो उसे सुनकर घर वालों को अपनी कानो में विश्वास नहीं हुआ।


इनका कहना है-
एक युवक के अपहरण की सूचना उसके घर वालों ने दी थी जो पूणे जा रहा था और इटारसी रेलवे स्टेशन से अपहरण होने की खबर दे रहा था। तुरंत पुलिस ने साइबर की मदद से उसको ट्रेस किया और दस्तयाब कर लिया। वह अपनी प्रेमिका के पास था और घर वालों को उसने अपहरण की गलत सूचना दी थी।
-जेपी पटेल, टीआई सिरमौर