Rewa News: सरकार चला रही जनसेवा अभियान, 3 हजार की रिश्वत लेते हल्का पटवारी ट्रैप, RI को भी बनाया आरोपी

लोकायुक्त पुलिस की डभौरा में कार्रवाई, सीमांकन के बदले मांगी थी रिश्वत

 | 
patwari

रीवा लोकायुक्त पुलिस ने डभौरा में पटवारी को तीन हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सीमांकन के बदले उसने यह रिश्वत मांगी थी। मामले में मिलीभगत सामने आने पर राजस्व है। उक्त पटवारी पांच साल पहले भी रिश्वत लेते पकड़ा गया था। 

निरीक्षक को भी आरोपी बनाया गया
 किसान सलमान खान ने लोकायुक्त एसपी से शिकायत की थी कि सीमांकन के बदले कोटा हल्का के पटवारी विनोद सिंह पटेल व राजस्व निरीक्षक नीरज शुक्ला घूस मांग रहे हैं। शिकायत की तस्दीक कराने के बाद गुरुवार को टीम भेजी। पटवारी ने डभौरा स्थित अपने किराए के मकान में किसान को रकम के साथ बुलाया था। जैसे ही पीड़ित से तीन हजार रिश्वत ली लोकायुक्त टीम ने दबोच लिया।  शिकायतकर्ता ने बताया, पटवारी व राजस्व निरीक्षक संयुक्त रूप से रिश्वत की मांग कर रहे हैं। लिहाजा, राजस्व निरीक्षक को भी आरोपी बनाया गया है। राजस्व निरीक्षक एक हजार पहले ही ले चुका था। पटवारी विनोद सिंह पांच साल पहले 5 जून रिश्वत लेते पकड़ा गया था।


रिकॉर्ड बनाने की थी तैयारी
जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सीमांकन का रेकॉर्ड बनाने की भी तैयारी थी, लेकिन पटवारियों की हड़ताल के चलते रीवा जिले में यह अभियान फ्लॉप रहा है। कलेक्टर ने कहा है कि जितने भी सीमांकन के आवेदन हैं उन सबका निराकरण किया जाए। इसके बावजूद रिश्वत लेने का मामला सामने आ गया है।

डभौरा में पटवारी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। पूर्व में भी यह ट्रैप हो चुका है। जांच में वह सहयोग नहीं कर रहा था। अब पकड़े जाने के बाद पूर्व की लंबित प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। विभाग को देखना चाहिए कि ऐसे लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां न दी जाएं।