Rewa News: तिलक समारोह में नशे में धुत पहुंचे दो सगे भाइयों ने मचाया उत्पात, पुलिस वालों की फाड़ी वर्दी

समान थाना क्षेत्र के समदड़िया होटल का है मामला, रातभर चला बवाल

 | 
rewa news

रविवार रात रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत समदड़िया होटल में नशेड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया एवं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी झूमा झटकी की। जिसमें आरक्षकों की वर्दी भी फट गई है। बताया जा रहा है कि यह नशेड़ी तिलक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे देर रात जब होटल कैंपस में बैठकर शराब पी रहे थे तब मेहमान पक्ष ने उनका विरोध किया तो होटल के अंदर ही बवाल करना शुरू कर दिया। होटल में हो रहे विवाद की सूचना समान थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस कर्मी जब बीच बचाव कर रहे थे तभी आरोपियों ने पुलिस के साथ भी विवाद करने लगे।

बवाल बढ़ता देख आसपास के थानों का अतिरिक्त बल भी होटल में पहुंचा तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आये थाने में भी दोनों ने खूब हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने संजय गांधी हॉस्पिटल में इनका मेडिकल चेकअप भी कराया है।

मामले की जानकारी देते हुए सामान थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पटेल ने बताया कि रविवार रात समदड़िया होटल में तिलक समारोह का आयोजन किया गया था जहां दो सगे भाई रोहित द्विवेदी और पुष्पेंद्र द्विवेदी जो टीकर पथरहा टोला थाना गोविंदगढ़ के निवासी हैं ने शराब के नशे में धुत होकर विवाद करने लगे सूचना के बाद थाने का बल मौके पर पहुंचा तो उन्होंने आरक्षकों के साथ भी छीना झपटी की। जिसमें तीन आरक्षक ओं की वर्दी फट गई है दोनों आरोपियों ने थाने के अंदर एक खिड़की में हाथ पटका है ऐसे में थाने के अंदर लगी खिड़की का कांच भी टूटा है।

फिलहाल सामान थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 332, 294, 506, 34 एवं लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम धारा 3 का प्रकरण पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश कर दिया है।