Rewa News: CM शिवराज जल्द करेंगे बसामन मामा गौवंश वन्य विहार का लोकार्पण, तैयारियां तेज

राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने की समीक्षा बैठक 
 | 
basaman mama

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी सेमरिया दौरे तथा बसामन मामा गौवंश वन्य विहार से सम्बन्धित सभी विभागों की समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश गोपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड की कार्य परिषद् के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल, सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने सम्मिलित होकर मुख्यमंत्री की सभा हेतु स्थान चिन्हित कर व्यापक व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया तथा बसामन मामा गौवंश वन्य विहार से सम्बन्धित सभी विभागों की विभागवार समीक्षा की और विभागों से एक-एक करके बिंदुवार जानकारी हासिल कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

प्रदेश भर में है मशहूर 
स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने गौवंशों की नई नस्ल शामिल कर आर्थिक सुदृढ़ता पर बल देते हुए कहा कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार गौवंशों के देखभाल एवं पालन पोषण के लिए आज प्रदेश स्तर पर जाना जाता है। यहां गौवंशों की नई नस्लों को शामिल कर दुग्ध उत्पादन बढ़ाते हुए इसे आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाने की प्रचुर संभावनाएं निहित हैं जिस दिशा में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल और सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी द्वारा निरंतर प्रयास भी किया जा रहा है और बसामन मामा गौवंश वन्य विहार के इस तरीके से बेहतर प्रबंधन और व्यवस्थाओं का अवलोकन मुख्यमंत्री जी ने भी अपने आगामी दौरे में करने की इच्छा जताई है।


पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने सभी अधिकारियों से जानकारी लेते हुए गौशाला की सुचारू व्यवस्था के लिए अधिकारियों को गर्मी के दिनों को ध्यान में रखते हुए भूसा और पानी की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि शासन स्तर पर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।  


बैठक में सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रदेश स्तरीय गौशाला हमारे सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में बनाई गई है और हम सबका यह प्राथमिक कर्तव्य है कि इसे व्यवस्थित, आत्मनिर्भर रखते हुए भव्यतम स्वरूप प्रदान करने की दिशा में हरसंभव प्रयास करें। केपी त्रिपाठी ने कहा कि इसके लिए हमें ग्रामवासियों की भी सलाह लेनी चाहिए तथा समय समय पर ग्राम वासियों के साथ गौशाला संचालन के संबंध में गोशाला स्थल पर ही बैठक कर गांव के लोगों को जागरूक करें।

केपी त्रिपाठी ने कहा कि वन्य विहार में एलईडी लाइट लगने से यह रात के समय दूधिया रोशनी से प्रकाशमय रहता है आगामी समय में और भी लाइटें लगाई जाएंगी। बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में गौवंशों के अपशिष्ट पदार्थों से निर्मित उत्पादों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केपी त्रिपाठी ने कहा कि इन उत्पादों का उत्पादन बढ़ाते हुए बाजार में अधिक से अधिक उपलब्ध कराकर वन्य विहार को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास करें साथ ही वन्य विहार के आस पास आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने पर यहां कुक्कुट पालन की भी अपार संभावनाएं हैं क्षेत्र में कुक्कुट पालन को गति प्रदान कर यहां के रहवासियों को आय का साधन उपलब्ध कराने की बात भी केपी त्रिपाठी ने कही।


पशु चिकित्सालय का हुआ भूमिपूजन
 पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल तथा सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में रह रहे गौवंशों को त्वरित चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से परिसर के अंदर ही पशु चिकित्सालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प, जिला पंचायत सीईओ सौरभ संजय सोनवाड़े, एसडीएम सिरमौर भारती मरावी, सीईओ सिरमौर युक्ति शर्मा, पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ0 राजेश मिश्रा, सेमरिया मण्डल अध्यक्ष अरुणेंद्र तिवारी, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयराम अग्निहोत्री, शाहपुर मण्डल अध्यक्ष उत्कर्ष पटेल, सेमरिया मण्डल महामंत्री देवेंद्र त्रिपाठी, थाना प्रभारी अभिषेक खरे, एनआरएलएम, विद्युत विभाग, गौशाला संविदाकार, कंदैला नल जल योजना के संविदाकार सहित सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी कर्मचारी, कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।