Rewa News: बस मालिक संघ ने कलेक्टर से मिलकर मांगे किराए के 2.50 करोड़, बोले- भुगतान के लिए दर-दर भटक रहे
10 रैलियों व पंचायत चुनाव में अधिग्रहित की गई थी सैकड़ों बसें, आज तक नहीं हुआ भुगतान

आज बस मालिक संघ ने रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल से मिलकर अपने विभिन्न रैलियों एवं चुनावों का 2.50 करोड़ भुगतान की मांग की है बस मालिक संघ ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हम पिछले 1 साल से 10 रैलियां एवं त्रिस्थरीय पंचायत एवं नगर पालिका का चुनाव करा चुके हैं लेकिन हमें किसी का भी पूर्ण भुगतान आज तक नहीं मिला केवल डीजल रूपी लॉलीपॉप दिखाकर रैलियों में और चुनावों में बसें अधिग्रहित की जाती है और रैली चुनाव संपन्न होने के बाद बस मालिक भुगतान के लिए दर-दर भटकता है।
बस मालिकों ने क्रमवार सूची सौपते हुए कलेक्टर से मांग की कि हमारा भुगतान शीघ्र से शीघ्र किया जाए जिससे माननीय कलेक्टर ने परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी को तुरंत से भुगतान कराने हेतु संबंधित अधिकारियों से बात करने को कहा और परिवहन अधिकारी ने तुरत बस मालिकों की वहीं कलेक्ट्रेट में बैठक कर संबंधित अधिकारियों से बात कर भुगतान करने की मांग की एवं बस मालिकों को सारी जानकारी अवगत कराया।
ज्ञापन सौंपने वालों में से प्रमुख रूप से संघ के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, सचिव प्रमोद सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश तिवारी, प्रधान बस के मालिक रवि प्रधान, गंगा कावेरी बस के मालिक के संजय गुप्ता, गौतम ट्रैवल्स के बस मालिक के नीरज गौतम, जय भवानी ट्रैवल्स के बस मालिक नागेश सिंह, महालक्ष्मी बस के मालिक आकाश गुप्ता, प्रणामी ट्रैवल्स के बस मालिक ऋषि द्विवेदी, राधा बल्ल्भ के मालिक के पुष्पेंद्र द्विवेदी, छोटन दादा, साईं कृपा के मालिक रिंकू, तिवारी कोच के बस के मालिक ललित तिवारी, गौरव सिंह, मोनू तिवारी आदि मोटर मालिक उपस्थित रहे।