Rewa News: जबलपुर मेयर के बाद अब रीवा महापौर बाबा भी थाम सकते हैं भाजपा का दामन, कांग्रेस में मची भगदड़

 डिंडोरी के जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित कई लोगों ने छोड़ी कांग्रेस 

 | 
ajay mishra baba

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। बुधवार को कांग्रेस पार्टी को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब जबलपुर नगर निगम के महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू ने भोपाल में कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। विंध्य से लगे महाकौशल क्षेत्र की इस उटलफेर से इधर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों का कहना है कि रीवा नगर निगम के महापौर अजय मिश्र बाबा भी पार्टी छोड़ बीजेपी का पटका पहन सकते हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह काम भी लोकसभा के चुनाव से पहले होने की संभावना है। 


कांग्रेस के हाथों से जा रहे निकाय 
बता दें पिछले वर्ष प्रदेश के भर के नगर निगमों में हुए चुनावों में रीवा-जबलपुर सहित कुछ निकाय क्षेत्रों में कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हुए थे। लेकिन जिस तरह से पार्टी छोड़ने का यह सिलसिला शुरू हु़आ उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निकाय क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के हाथ से खोता जा रहा है। वो इसलिए कि जबलपुर के महापौर के अलावा आज राजधानी भोपाल के बीजेपी कार्यालय में डिंडोरी के जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र व्योहार सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।

bhopal

 रीवा में लोगों के बीच चर्चा है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की अप्रत्याशित हार की वजह से सिर्फ कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि नेता भी हतोत्साहित हैं। यही कारण है कि आगामी भविष्य अंधकार देखते हुए कई नेता विकल्प की तलाश कर रहे हैं। वहीं सबसे ज्यादा चर्चा के केंद्र में रीवा महापौर अजय मिश्र बाबा है। विस चुनाव हारने के तुरंत बात इस बात को हवा दी जा रही है कि बाबा पार्टी छोड़ रहे हैं। लोगों का यहां तक कहना है कि अब बाबा उस उत्साह से पार्टी कार्यक्रमों में भी नजर नहीं आते। हालांकि कि बाबा की ओर से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है। इस संबंध में गुड मॉर्निंग ने जब अजय मिश्र बाबा से मोबाइल से बात करने की कोशिश की तो संपर्क नहीं हो सका।  

ajay mishra

राम मंदिर का न्यौता ठुकराने से थे नाराज 
कांग्रेस छोड़ने के कारणों पर बोलते हुए जबलपुर महापौर अन्नू ने कहा कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेतृत्व के शामिल नहीं होने से बेहद आहत थे। इसी वजह से उन्होंने आज कांग्रेस छोड़ दी है। अन्नू समेत सभी लोगों को सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी पाण्डेय, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्र पार्टी की सदस्यता दिलाई। सीएम ने कहा कि यह मोदीजी के नेतृत्व में भगवान राम की प्रतिष्ठा जब से हुई है परमात्मा ने हमारा राम राज्य लाने के लिए परिवार बड़ा करने का अभियान चलाया है। अभी तो हम रोक रहे हैं कि भैया अभी थोड़ी देर वेटिंग है। लाइन लंबी लग रही है। आप सभी का स्वागत है।