Rewa News: कीमती पौधों से लदा ट्रक बीच हाइवे में हुआ लूट का शिकार, पुलिस ने कुछ ही घंटे में फेल कर दिया प्लान

 बार्डर पार करने से पहले ही किया बरामद, साजिश में शामिल ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, मनगवां थाने का मामला

 | 
rewa

गुड मॉर्निंग, रीवा। रीवा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए इलाहाबाद रोड में हुृई ट्रक लूट का पर्दाफाश किया है। तथा वारदात में शामिल ट्रक ड्रायवर को गिरफ्तार कर ट्रक व लोड बहुमूल्य पौधे सहित कुल मसरुका 50 लाख का बरामद किया गया।
 

यह है पूरा मामला 
 पुलिस ने बताया कि फरियादी गौरव उर्फ गोलू शर्मा निवासी हिसार हरियाणा ने थाना मनगवां बताया कि वह तथा उसका ड्रायवर संतोष यादव दिनांक 17/10/23 को ट्रक क्रं  पीबी 11 सीएस 3592 में बहुमूल्य पौधे कीमती करीब 15 लाख रु के राजमुंदरी आंध्रप्रदेश लोड कर भटिंडा लेकर जा रहे थे । दिनांक 20.10.23 को शाम करीब 7 बजे करीब जैसे ही मनगवां से इलाहाबाद वाले रास्ते में करीब 2-3 किमी आगे बढे थे कि तभी पीछे से एक काले रंग की स्कार्पियो कार आई और हमारे ट्रक के आगे आकर लगा दिया उसमें से 2-3 लोग उतरे उनमें से एक ने मुझे ट्रक से उतारा और जबदस्ती स्कार्पियो में बैठा लिया । 1-2 लोग ट्रक में चढ गये और ट्रक को ड्रायवर सहित लेकर इलाहाबाद तरफ भाग गये। स्कार्पियो मे बैठे लोगों ने मेरी गर्दन झुका दी जिससे मैं ऊपर नहीं देख पाया इसी दौरान उनमें से एक ने मेरा वन प्लस कंपनी का मोबाइल फोन भी छीन लिया। रात में हाइवे के पास छोडकर चले गये। रिपोर्ट पर अप क्र 501/23 धारा 341, 392, 365 भादवि का अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया।

सोहागी के आगे नहीं जा सका ट्रक
जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने फरियादी की निशादेही पर घटना स्थल का निरीक्षण किया । रीवा से मनगवां होकर यू पी को जोडने वाले टोल नाकों पर ट्रक व स्कार्पियो कार के फुटेज चेक कराये गये। स्कार्पियो वाहन हनुमना टोल से निकलना पाया गया जबकि लूटा हुआ ट्रक  सोहागी टोल से निकल चुका था लेकिन परंतु आगे यूपी के टोल से नहीं जाना पाया गया। जिसके बाद चाकघाट, देवतालाब, त्योंथर, गढ तथा तरीई के थाना क्षेत्र में ट्रक की तलाश कराई गई । तलाश के दौरान जानकारी मिली की ट्रक सोहागी से त्य़ोंथर तरफ जाने वाले रास्ते में रोड के किनारे खडा है प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस वहां पहुंची जहां से ट्रक को बरामद किया गया तथा ट्रक से चालक संतोष यादव नि बलिया उ प्र को पकडा गया प्रारंभिक पूछताछ पर वह घटना के संबंध में गोल मोल जानकारी देने लगा। सख्ती व हिकमत अमली से पूछताछ पर उसने अपने यूपी के साथी तथा एक हरियाणा के साथी के साथ मिलकर ट्रक के लूट हो जाने की घटना की योजना तैयार की थी ।

 ट्रक ड्रायवर भी साजिश में था शामिल
 ट्रक ड्रायवर ने बताया कि उसे हरियाणा के एक साथी ने कलकत्ता से राजमुंदरी आंध्रप्रदेश भिजवाया था राजमुंदरी से ट्रक में बहुमूल्य पौधे कीमती करीब 15 लाख रु के लेकर क्लीनर गौरव उर्फ गोलू शर्मा के साथ चला था । राजमुंदरी में ही हरियाणा वाले साथी ने ट्रक ड्रायवर को समझा दिया था कि क्लीनर नया है उसे रास्ता नहीं मालूम है रीवा के पास तुम्हें कुछ लोग मिलेंगे जो ट्रक को लूटने की घटना करेंगे वो लोग गोलू शर्मा को जबरदस्ती बिठाकर ले जायेंगे तुम और एक साथी ट्रक लेकर सीधे इलाहाबाद चले जाना ।  वे लोग गोलू को आगे किसी रास्ते में छोड देगें । चूंकि गोलू शर्मा के साथ ऐसी घटना होगी तो सीधे थाने चला जाएगा और वही बताएगा जो उसके साथ हुआ है तो पुलिस को भी यकीन हो जाएगा की घटना सही है जब तक रिपोर्ट होगी पुलिस तलाश करेगी तब तक ट्रक लेकर इलाहाबाद चले जाना आगे वे लोग गाडी को लेकर चले जाएंगे। इस कारण के लिए ड्रायवर के शुरु में 10 हजार रु एवं ट्रक तथा माल बिकने के बाद और पैसा देने को कहा गया था।


 योजना के हिसाब से सब काम सही हुआ पर बार्डर पर सख्त चेकिंग होने के कारण वह ट्रक को त्योंथर वाले रास्ते पर खडा कर दिया और भगाने के लिए मौके का इंतजार करने लगा ।  रीवा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर 24 घंटे के अंदर लूट की घटना का पर्दापाश करने में सफलता हासिल की है। और आरोपी संतोष यादव पिता स्व सुदामा यादव उम्र 39 साल निवासी काली मंदिर के पास देवरार पोस्ट मुदियारी जिला बलिया उ प्र का गिरफ्तार किया।